ETV Bharat / business

Gold Silver Rate : चांदी हुई और मंहगी, सोने में दिखी मामूली तेजी, डॉलर के मुकाबले रुपये में 13 पैसे की गिरावट

author img

By PTI

Published : Sep 16, 2023, 7:00 AM IST

SHARE MARKET latest news
सर्राफा बाजार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत चढ़कर 23.02 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकी सोना तेजी के साथ 1916 डॉलर प्रति औंस हो गया. शेयर बाजार के सकारात्मक रुख ने रुपये की गिरावट को एक हद तक सीमित करने का काम किया.

नयी दिल्ली : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 210 रुपये की तेजी के साथ 59810 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 700 रुपये बढ़कर 73700 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1916 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी की कीमत चढ़कर 23.02 डॉलर प्रति औंस हो गई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक मार्च के बाद से अपने उच्चतम स्तर से नीचे आ गया और इसे सोने की कीमत की ओर कुछ प्रवाह बढ़ाने वाले प्रमुख कारक के रूप में देखा गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, आगे की तेजी, अमेरिका में मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़े की वजह से सीमित रही. ये आंकड़े मजबूत अमेरिकी अर्थव्यवस्था और इस साल फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख में में सख्ती का संकेत देते हैं.’’

रुपया 13 पैसे टूटकर 83.16 प्रति डॉलर पर बंद
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 13 पैसे की गिरावट के साथ 83.16 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ. कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपये की धारणा कमजोर हुई. मुद्रा बाजार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार के सकारात्मक रुख ने रुपये की गिरावट को एक हद तक सीमित करने का काम किया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.02 के भाव पर खुला. कारोबार के दौरान यह 82.98 से लेकर 83.20 प्रति डॉलर के दायरे में रहने के बाद अंत में 83.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह पिछले बंद भाव से 13 पैसे टूटा है. पिछले कारोबारी सत्र में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ 83.03 पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि डॉलर की आवक और तेल आयातकों की तरफ से राष्ट्रीयकृत बैंकों के डॉलर खरीदने के बीच रुपया सीमित दायरे में रहा.

ये भी पढ़ें-

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत गिरकर 105.20 रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.96 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 319.63 अंकों की तेजी के साथ 67,838.63 अंक पर बंद हुआ. शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 164.42 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.