ETV Bharat / business

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपए में दिखी तेजी, जानिए क्या है नई कीमत

author img

By PTI

Published : Nov 15, 2023, 11:25 AM IST

rupees and dollar
रुपये और डॉलर

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त देखने को मिली है. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे के बढ़त के साथ 83.01 पर पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर...(Rupee rises by 32 paisa against US dollar, interbank forex exchange market, rupees and dollar, stock exchange, stock market, share bazar update 15th November)

मुंबई: अमेरिका में लगातार बढ़ रही मंहगाई का असर भारतीय रुपये पर भी देखने को मिल रहा है. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे के बढ़त के साथ 83.01 पर पहुंच गया है. फॉरेक्स ट्रेडस का कहना है कि रुपया तेजी के साथ खुला है, क्योंकि अमेरिकी मुद्रास्फीति सितंबर 2021 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आने के बाद अमेरिकी मुद्रा कमजोर हो गई है. इसके साथ ही सकारत्मक पहलु ने घरेलू इक्विटी ने निवेशकों को मजबूती दी है. बता दें कि अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में पर रुपया 83.03 पर खुला. इसके बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.01 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 32 पैसे की बढ़त है.

सोमवार का कारोबार
वहीं, सोमवार की बात करें तो डॉलर के मुकाबले रुपया में 5 पैसे की गिरावट के साथ 83.33 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. मगंलवार को दिवाली-बलिप्रतिपदा को लेकर फॉरेक्स ट्रेडस और शेयर बाजार बंद रहा है. सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के एमडी अमित पबारी ने कहा कि सिस्टम की नाराजगी के बीच पिछले सप्ताह अपने सर्वकालिक निचले स्तर से, रुपया लगभग दो महीने के उच्चतम स्तर 83.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

पबारी ने कहा, 82.95 से नीचे का ब्रेकडाउन आने वाले सत्रों में जोड़ी को 82.80 और 82.50 के स्तर तक धकेल देगा. इस बीच, डॉलर इंडेक्स 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 104.07 पर कारोबार कर रहा था. सोमवार को डॉलर इंडेक्स 105.77 पर था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 फीसदी बढ़कर 82.76 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.