ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़कर 79.52 पर पहुंचा

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 11:47 AM IST

rupee-rises-11-paise-to-over-79-against-us-dollar-in-early-tradeEtv Bharat
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़कर 79.52 पर पहुंचाEtv Bharat

विदेशी मुद्रा की आवक और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 79.52 के स्तर पर पहुंच गया.

मुंबई: विदेशी मुद्रा की आवक और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 79.52 के स्तर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.59 पर खुला और शुरुआती सौदों में बढ़त दर्ज करते हुए 79.52 के स्तर को छू गया. इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त दर्ज की.

पिछले सत्र में, सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.63 पर बंद हुआ था. घरेलू शेयर बाजार और विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार मंगलवार को मुहर्रम की वजह से बंद थे. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत गिरकर 106.26 पर आ गया. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.27 प्रतिशत गिरकर 96.05 डॉलर प्रति बैरल पर था.

ये भी पढ़ें- ओयो ने डेनमार्क की कंपनी Bornholmske Feriehuse का किया अधिग्रहण

Last Updated :Aug 10, 2022, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.