ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 79.06 पर आया

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Jul 7, 2022, 5:19 PM IST

Rupee breaks down against US dollar
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 79.06 पर आ गया. हालांकि अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.05 पर खुला था. पढ़िए पूरी खबर...

मुंबई : अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के इस महीने दरों में एक और बढ़ोतरी के संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 79.06 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जो कदम उठाए उससे रुपये में गिरावट सीमित रही. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट को थामने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को विदेशी मुद्रा प्रवाह से संबंधित मानकों को उदार बनाने के साथ ईसीबी (विदेशों से वाणिज्यिक उधारी) मार्ग के तहत बाह्य उधारी सीमा दोगुनी कर दी.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.05 पर खुला, और फिर गिरावट के साथ 79.06 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट दर्शाता है. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.94 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 106.87 पर था.

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.78 प्रतिशत बढ़कर 101.48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 330.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें - शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,000 के पार

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Jul 7, 2022, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.