ETV Bharat / business

Rupee on Budget 2023 : बजट के दिन रुपये में मामूली गिरावट, दो पैसे गिरकर पहुंचा 81.90 प्रति डॉलर

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 9:02 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार लोकसभा में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया. इसी के साथ घरेलू शेयर बाजार बीएसई सेंसेक्स 158.18 अंक की तेजी के साथ 59,708.08 अंक पर बंद हुआ. वहीं रुपए में दो पैसे की गिरावट दर्ज की गई.

rupee against dollar
डॉलर के मुकाबले रुपया

मुंबई : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट पेश किया. इसके बाद से ही अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया. अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले स्थानीय मुद्रा दो पैसे की गिरावट के साथ 81.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुई. बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों ने कारोबार से दूरी बनाए रखी, क्योंकि उन्हें आज देर शाम होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बैठक के नतीजों का इंतजार है.

रुपए में दो पैसे की गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.76 पर खुला. लेकिन कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव से दो पैसे की गिरावट के साथ 81.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रुपये ने 81.68 के दिन के उच्चस्तर और 82.03 के निम्न स्तर को छुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 36 पैसे की गिरावट दर्शाता तीन सप्ताह के निम्न स्तर 81.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत घटकर 101.95 रह गया.

शेयर बाजार में तेजी
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 प्रतिशत घटकर 85.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 158.18 अंक की तेजी के साथ 59,708.08 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 5,439.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(भाषा)

पढ़ें : Budget 2023 : बजट के दौरान शेयर बाजार में दिखी तेजी, भाषण समाप्त होने के बाद दिखी गिरावट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.