ETV Bharat / business

केवी कामत रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लि. के चेयरमैन नियुक्त

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 9:00 PM IST

रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेसमेंट लि. ने केवी कामत को नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया है. कामत जेएफएसएल के नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक बने रहेंगे. rsil appoints kv kamath as non executive chairman

kv kamath
केवी कामथ

मुंबई: रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेसमेंट लि. ने केवी कामत को नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त (rsil appoints kv kamath as non executive chairman) किया है. आरएसआईएल का नाय नाम जियो फाइनेंशनियल सर्विसेस रखा गया है. इसे लिस्टेड भी किया जायेगा. केवी कामत जेएफएसएल के नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक बने रहेंगे. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 74 वर्षीय कामत को पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है.

  • Reliance Strategic Investments (RSIL) appoints KV Kamath as non-executive Chairman. RSIL will be renamed as Jio Financial Services & will be listed.

    KV Kamath will continue as Independent Director & non-executive Chairman of JFSL

    (File photo). pic.twitter.com/TPfF83pAIV

    — ANI (@ANI) November 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कामत आईआईएम अहमदाबाद के स्नातक हैं और उन्होंने 1971 में आईसीआईसीआई के साथ अपना करियर शुरू किया था. वह 1988 में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में चले गए और 1996 में आईसीआईसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में वापस लौटे. बाद में वह आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ बने.

Last Updated : Nov 4, 2022, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.