ETV Bharat / business

Bank Holidays in November: नवंबर महीने में 15 दिन लटकेगा बैंकों में ताला, जानें कब-कब

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 1:06 PM IST

Bank Holidays in November
नवंबर महीने में 15 दिन लटकेगा बैंकों में ताला

अगले महीने नवंबर में 15 दिन बैंकों में ताला लटकने वाले हैं. त्योहारी सीजन के साथ छुट्टियों का सिलसिला जारी हो गया है. जानें कब-कब बैंक रहेंगे बंद. पढ़ें पूरी खबर में...(Bank Closed on Dhanteras, Bank Holiday on Diwali, bank holidays in November, Diwali, Chatt Pooja)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. केंद्रीय बैंक ने अपनी वेबसाइट पर यह लिस्ट जारी की. इस बार भी नवंबर में छुट्टियों की भरमार है. जिससे बैंककर्मी फूले नहीं समा रहे हैं. असुविधा से बचने के लिए जरूरी काम इन छुट्टियों से पहले ही निपटा लें, वरना मुसीबत झेलनी पड़ेगी. लिस्ट के मुताबिक इस बार नवंबर में करीब आधे महीने बैंकों में ताला लटकेगा.

भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषित की हॉलिडे लिस्ट
केंद्रीय बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस लिस्ट को अपलोड कर दिया है. वेबसाइट के मुताबिक इस बार नवंबर 2023 में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई राज्यों के मुताबिक छुट्टियों का एलान करता है. साप्ताहिक अवकाश के आलावा 9 दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा. हर राज्यों के पर्व अलग-अलग होते हैं इसलिए इन छुट्टियों की संख्या घट-बढ़ सकती है.

इन त्योहारों के चलते बैंकों में लटकेंगे ताले
नवंबर 2023 में सबसे पहले छुट्टी करवा चौथ का अवकाश है, जो 1 नवंबर को है. उसके बाद दीवाली समेत बड़े त्योहार हैं.

ऑनलाइन सुविधाओं का उठाएं मजा
आजकल सभी बैंकों की सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं इसलिए असुविधा से बचने के लिए इसका लाभ उठाया जा सकता है. घर बैठे मोबाइल पर भी ये सेवाएं उपलब्ध हैं. इससे इतर नेटबैंकिंग भी ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें
दिवाली से लेकर छठ पूजा की धूम पूरे देशभर में देखने को मिलेगी. धनतेरस पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत का प्रतीक है और भाई दूज रोशनी के त्योहार का आखिरी दिन है. इसके साथ ही नवंबर में कई अन्य त्योहार भी है, जिसके लिए बैंक में छुट्टियां रहेंगी.

जान लें किस दिन बैंकों में लटके रहेंगे ताले

तारीख दिन कारण राज्य
1 नवंबर बुधवार करवा चौथ, कन्नड़ राज्योत्सव और कुट बेंगलुरु, इंफाल, शिमला
10 नवंबर शुक्रवार वंगाला फेस्टिवल शिलांग
13 नवंबर सोमवार गोवर्धन पूजा, लक्ष्मी पूजा (दीपावली) और दिवाली अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, जयपुर
14 नवंबर मगंलवार दिवाली (बाली प्रतिपदा), दीपावली, विक्रम संवत नव वर्ष दिवस और लक्ष्मी पूजा अहमदाबाद, बेलापुर, गंगटोक, मुंबई, नागपुर, बेंगलुरु
15 नवंबर बुधवार भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा (दीपावली), निंगोल चक्कौबा और भ्रातृ द्वितीया गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, शिमला
20 नवंबर सोमवार छठ पूजा (सुबह का अर्घ्य) पटना, रांची
23 नवंबर मगंलवार सेंग कुत्सनेम और ईगास-बग्वाल देहरादून, शिलांग
27 नवंबर सोमवार गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और रहस पूर्णिमा अगरतला, आइजोल,बेलापुर, भोपाल,भुवनेश्वर, चंडीघर, देहरादून, हैदराबाद - तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर
30 नवंबर मगंलवार कनकदास जयंती बेंगलुरु
तारीख दिन कारण राज्य
4 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्यों में
12 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्यों में
18 नवंबर शनिवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्यों में
19 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्यों में
25 नवंबर शनिवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्यों में
26 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्यों में

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.