ETV Bharat / business

AGM में ईशा अंबानी की घोषणा, रिलायंस रिटेल इस साल FMCG सेगमेंट में रखेगी कदम

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 4:09 PM IST

रिलायंस रिटेल इस साल एक एफएमसीजी कारोबार शुरू करेगी. कंपनी की निदेशक ईशा अंबानी ने सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की वर्चुअल वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. Reliance Retail FMCG business.

Isha Ambani at AGM
ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल

मुंबई: रिलायंस रिटेल इस साल अपना दैनिक उपयोग के सामान (FMCG) का कारोबार (Reliance Retail FMCG business) शुरू करेगी. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की निदेशक ईशा अंबानी (Isha Ambani at AGM) ने सोमवार को यह जानकारी दी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कारोबार का मकसद उत्पादों को विकसित करना और वितरित करना है. ईशा ने कहा कि एफएमसीजी कारोबार के तहत किफायती कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की पेशकश कर प्रत्येक भारतीय की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'इस साल हम अपना एफएमसीजी कारोबार शुरू करेंगे.'

इसके अलावा रिलायंस रिटेल भारतीय कारीगरों द्वारा बनाए गए सामानों का विपणन भी करेगी. उन्होंने कहा, 'भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के तहत, हम जल्द ही पूरे भारत में आदिवासियों और अन्य वांचित समुदायों द्वारा बनाए गए उच्च गुणवत्ता वाले सामानों का विपणन शुरू करेंगे.' इस कदम से रोजगार के मौके बढ़ेंगे और साथ ही भारतीय कारीगरों के कौशल एवं ज्ञान को संरक्षित करने में भी मदद मिलेगी. बता दें, आरआरवीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह के तहत सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है.

Last Updated : Aug 29, 2022, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.