ETV Bharat / business

Jio Financial Demerger: रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस हुआ अलग, जानें नए कंपनी के शेयर की कीमत

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 12:22 PM IST

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हो गई है. शेयर बाजार में इसकी कीमत तय करने के लिए स्टॉक एक्सचेंजों पर स्पेशल ट्रेडिंग का आयोजन किया गया. Jio Financial Services की शेयर वैल्यू जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Jio Financial Demerger
रिलायंस और मुकेश अंबानी

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का आज 20 जुलाई को डीमर्जर हो गया है. यानी RIL से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अलग हो गई है. Jio Financial Services का शेयर वैल्यू तय करने के लिए गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में स्पेशल ट्रेंडिंग हुई. जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसके शेयर की वैल्यू 273 रुपये तय की गई. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर इसकी कीमत 261.85 रुपये प्राइस निर्धारित हुआ है.

रिलायंस इंडस्ट्री से अलग हुई फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस 'Jio Financial Services' आज प्रमुख इंडेक्स में शामिल हुई है. हालांकि लिस्टिंग तक इस शेयर में ट्रेडिंग नहीं होगी. लेकिन माना जा रहा है कि आगामी दो-तीन महीनों में इस शेयर की लिस्टिंग हो सकती है. बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज भारत की पांचवी सबसे बड़ी फाइनेंशियल कंपनी होगी. जिसकी वैल्यू 1.52 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट लेंडिंग बिजनेस शुरू करने का है. 'Jio Financial Services' को रिलायंस इंडस्ट्री के NBFC लाइसेंस का फायदा मिल सकता है. कंपनी इसकी मदद से अन्य फिनटेक कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी रिलायंस के नेटवर्क और डेटा का इस्तेमाल कर अपनी पहुंच अधिक लोगों तक बना सकती है. बता दें कि डीमर्जर के बाद रिलायंस के शेयर में लगभग 1.23 फीसदी के साथ 31.85 रुपए की तेजी देखी गई.

reliance share price
12 बजे दोपहर तक रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर वैल्यू

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.