ETV Bharat / business

नए साल पर रिजर्व बैंक की बड़ी राहत, फ्रेश KYC के लिए वीडियो बेस्ड कस्टमर आईडेंटिफिकेशन प्रोसेस संभव!

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 9:19 AM IST

केंद्रीय बैंक को लगातार ये शिकायतें मिल रही थीं कि सभी दस्तावेज जमा करने के बाद भी बैंक केवाईसी के लिए कस्टमर्स को परेशान करते रहते हैं.

Etv Bharat rbi comments on fresh kyc updation
Etv Bharat नए साल पर रिजर्व बैंक की बड़ी राहत

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने केवाईसी (KYC) नियमों को काफी सरल बना दिया है. नए साल के मौके पर बैंक ने जानकारी दी है कि अबसे केवाईसी के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब घर बैठे या कहीं से भी वीडियो बेस्ड कस्टमर आईडेंटिफिकेशन प्रोसेस के जरिए फ्रेश केवाईसी (know-your-customer) प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है.

इस सिलसिले में आरबीआई ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि अब से फ्रेश केवाईसी काफी सरल हो जाएगी. रिलीज में बताया गया कि यह केवाईसी प्रोसेस कहीं भी बैठकर वीडियो-बेस्ड कस्टमर आईडेंटिफिकेशन प्रोसेस या फिर बैंक की ब्रांच जाकर कराया जा सकता है.

रिजर्व बैंक ने आगे बताया कि अगर किसी कस्टमर के केवाईसी में कोई बदलाव नहीं है तो वह केवल सेल्फ-डेक्लेयरेशन के जरिए री-केवाईसी को पूरा कर सकता है और ये मान्य होगा. आरबीआई के अनुसार सभी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसी सेवा को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं जिसमें नॉन फेस-टू-फेस चैनल के जरिए बैंक कस्टमर्स के सेल्फ-डेक्लेयरेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके.

RBI releases press release
आरबीआई की प्रेस रिलीज

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय बैंक को काफी समय से बैंकों के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थीं कि कई बार ऑनलाइन डॉक्यूमेंट जमा कराने के बावजूद भी री-केवाईसी प्रोसेस बैंकों के वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए पूरा नहीं हो पाता है. आरबीआई (RBI) ने रिलीज में कहा कि कस्टमर अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर, एटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल एप या फिर लेटर के जरिए री-केवाईसी प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. इसके लिए ब्रांच जाने की कोई जरुरत नहीं है. वहीं, आरबीआई ने यह भी कहा कि अगर सिर्फ पते में बदलाव कराना है तो इन माध्यमों के जरिए एड्रेस प्रूफ जमा कराना होगा और बैंक को दो महीने के अंदर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा.

इस पूरे मामले पर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ( Shaktikanta das) ने पिछले महीने कहा था कि बैंक खाताधारकों को अपनी डिटेल्स को अपडेट कराने के लिए बार-बार ब्रांच के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि घर के पते में बदलाव को अपडेट करने के अलावा बैंक कस्टमर्स अब घर बैठे ऑनलाइन Re-KYC ( Know Your Customer) अपडेट कर सकेंगे.

एएनआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.