ETV Bharat / business

इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों, वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की चाल

author img

By PTI

Published : Jan 14, 2024, 11:31 AM IST

MARKET OUTLOOK (File Photo)
बाजार का दृष्टिकोण (फाइल फोटो)

MARKET OUTLOOK- विश्लेषक ने बताया इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी. उनका कहना है कि बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा और थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर निर्भर करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली: शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह काफी हद तक बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा और थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर निर्भर करेगी. इसमें एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) शामिल है. इसके अलावा वैश्विक रुझान भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की गतिविधियां, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख ने क्या कहा?
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि अब सभी की निगाहें कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों पर रहेंगी. सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे प्रमुख कंपनियां अपने नतीजों की घोषणा करेंगी. इसके अलावा बजट को लेकर उम्मीदें भी क्षेत्र और शेयर विशेष गतिविधियों को प्रभावित करेंगी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे बाजार बजट के लिए तैयार हो रहा है, संस्थागत निवेशकों का प्रवाह इसकी दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. दिसंबर के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े सोमवार को आएंगे.

संतोष मीणा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर डॉलर इंडेक्स, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल तथा कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ अमेरिका और चीन के व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर सभी की निगाह रहेगी. भूराजनीतिक तनाव की वजह से बाजार में अनिश्चितता रहेगी. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से अर्थव्यवस्था को दोहरा झटका लगा है. दिसंबर माह की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति चार महीने के उच्चस्तर 5.69 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, नवंबर में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि आठ माह के निचले स्तर 2.4 फीसदी पर आ गई है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के शोध प्रमुख ने क्या कहा?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि इस सप्ताह बाजार दिसंबर तिमाही के नतीजों और भारत के मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत लेगा. ले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 542.3 अंक या 0.75 फीसदी के लाभ में रहा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 183.75 अंक या 0.84 फीसदी चढ़ गया. शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी एक फीसदी से अधिक चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए.

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने क्या कहा?
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार को दिशा देने में मुख्य भूमिका निभाएंगे. वैश्विक बाजारों का रुझान, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, कच्चे तेल की कीमतें और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल भी बाजार की दिशा तय करेगी. नंदा ने कहा कि इसके अलावा एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) और डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) के निवेश पर भी सभी की निगाह रहेगी.

विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी. ऐसे में सभी का ध्यान इन कंपनियों के शेयरों पर रहेगा. आईटी कंपनी विप्रो का दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ्रा 11.74 फीसदी की गिरावट के साथ 2,694.2 करोड़ रुपये रहा है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.2 प्रतिशत बढ़कर 4,350 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.