ETV Bharat / business

Q2 results 2023 this week: इस दिन जारी होंगे इन कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 12:59 PM IST

Q2 results 2023 this week: इस हफ्ते कई कई बैंक और अन्य कॉर्पोरेट कंपनियां अपना दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए अपनी इनकम की रिपोर्ट जारी करने वाली है. इस लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, एचयूएल, विप्रो, पेटीएम, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटीसी, जैसे तमाम कंपनीयां शामिल है. पढ़ें पूरी खबर...( HDFC Bank,YES Bank,Wipro, Paytm, Q2 results 2023)

Q2 results 2023 this week
दूसरी तिमाही का नतीजा

नई दिल्ली: कारोबारी हफ्ते की शुरुआती दिन से ही बाजार व्यापारी और निवेशकों के लिए सप्ताह व्यस्त रहने वाला है. कई बैंक और अन्य कॉर्पोरेट कंपनियां 16 से 21 अक्टूबर तक दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए अपनी इनकम की रिपोर्ट जारी करने जा रही हैं. इनमें से कई आज अपनी दूसरी तिमाही की आय रिपोर्ट जारी करने वाले है. इसी लिस्ट में ऑटो निर्माता CEAT और ऑनलाइन यात्रा टिकटिंग सेवा देने वाला कंपनी भी शामिल हैं, जो दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे साझा करेंगी.

Q2 results 2023 this week
दूसरी तिमाही का नतीजा

इस रिपोर्ट की शुरुआत पिछले हफ्ते आईटी कंपनी इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज दसे हुई है. वहीं, लिस्टिंग के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज से लेकर विजय शेखर शर्मा की अगुवाई वाली पेटीएम भी अपना नतीजा देगा. ये कंपनियां इस सप्ताह अपनी दूसरी तिमाही की आय की घोषणा करेंगी.

इन दिनों जारी होंगे कंपनियों के नतीजे:

  1. 16 अक्टूबर- 16 अक्टूबर को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), यात्रा ऑनलाइन (travel online), करूर व्यास बैंक (Karur Vyas Bank,) , सीएट, साइएंट डीएलएम लिमिटेड, फेडरल बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज अपना रिपोर्ट जारी करेंगे.
    Q2 results 2023 this week
    दूसरी तिमाही का नतीजा
  2. 17 अक्टूबर- 17 अक्टूबर को टाटा मेटालिक्स, टाटा एलेक्सी, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, कैन फिन होम्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, टीसीआई एक्सप्रेस और सिनजीन इंटरनेशनल अपना रिपोर्ट जारी करेंगे.
  3. 18 अक्टूबर- 18 अक्टूबर को विप्रो, बजाज ऑटो, बंधन बैंक, इंडसइंड बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, शॉपर्स स्टॉप, टिप्स इंडस्ट्रीज, हेरिटेज फूड्स, एस्ट्रल, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, यूटीआई एएमसी, आईआईएफएल फाइनेंस, पॉलीकैब इंडिया और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज अपना रिपोर्ट जारी करेंगे.
  4. 19 अक्टूबर- 19 अक्टूबर को हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, कॉफोर्ज, इक्विटास बैंक, हैवेल्स, मेट्रो ब्रांड, पीवीआर आईनॉक्स, नेस्ले इंडिया, टाटा कॉफी, टाटा कम्युनिकेशंस, वोल्टास, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमफैसिस, टानला प्लेटफॉर्म, जिंदल स्टेनलेस, यूनाइटेड ब्रुअरीज और अपडेटर सर्विसेज अपना रिपोर्ट जारी करेंगे.
  5. 20 अक्टूबर- 20 अक्टूबर को पेटीएम (Patym), जेएसडब्ल्यू स्टील, एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance), हिंदुस्तान जिंक, पूनावाला फिनकॉर्प, अतुल, कजरिया सीमेंट्स, तेजस नेटवर्क्स, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, एलेकॉन इंजीनियरिंग, कैफीन टेक्नोलॉजीज, सीएसबी बैंक, इक्रा, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान जिंक, जस्ट डायल , लॉरस लैब्स, लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सेंचुरी टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज, और कजारिया सेरामिक्स अपना रिपोर्ट जारी करेंगे.
    Q2 results 2023 this week
    दूसरी तिमाही का नतीजा
  6. 21 अक्टूबर- 21 अक्टूबर को यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), आईडीबीआई बैंक, आरबीएल बैंक (RNL Bank), अनंत राज, डोडला डेयरी, केंटेल रिटेल, रोसारी बायोटेक और सांघी इंडस्ट्रीज अपना रिपोर्ट जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.