ETV Bharat / business

त्योहारी सीजन की वजह से अक्टूबर में पेट्रोल, डीजल की खपत बढ़ी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 5:36 PM IST

Increase in sales of petrol and diesel
पेट्रोल डीजल की खपत बढ़ी

त्योहारी सीजन की शुरुआत से अक्टूबर में वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है हालांकि, अक्टूबर के पहले पखवाड़े में मांग घटी थी. (Increase in sales of petrol and diesel, Initial data of companies)

नई दिल्ली : पीटीआई के रिपोर्ट के अनुसार, त्योहारी सीजन की शुरुआत से अक्टूबर में वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है हालांकि, अक्टूबर के पहले पखवाड़े में मांग घटी थी. दूसरे पखवाड़े में मांग सालाना आधार पर तेजी से बढ़ी, जिससे कंपनियों को महीने के लिए एक निश्चित वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली. सार्वजनिक क्षेत्र के तीनों ईंधन खुदरा विक्रेताओं की पेट्रोल की बिक्री अक्टूबर में तीन प्रतिशत बढ़कर 28.7 लाख टन हो गई, जबकि डीजल की खपत पांच प्रतिशत बढ़कर 69.1 लाख टन रही.

अक्टूबर के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की खपत सालाना आधार पर नौ प्रतिशत और डीजल की बिक्री 3.2 प्रतिशत घटी थी. हालांकि दुर्गा पूजा/दशहरा जैसे त्योहारों के कारण मांग में सुधार हुआ. पिछले साल दुर्गा पूजा/दशहरा के साथ-साथ दिवाली भी अक्टूबर में थी. अक्टूबर के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री 11.7 लाख टन थी, जो दूसरे पखवाड़े में 44 प्रतिशत अधिक रही. देश में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की खपत एक से 15 अक्टूबर के बीच 29.9 लाख टन थी और दूसरे पखवाड़े में यह 39.1 लाख टन रही. मासिक आधार पर इसमें 18.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई. सितंबर में यह 58.2 लाख टन थी.

Increase in sales of petrol and diesel
पेट्रोल डीजल की खपत बढ़ी

डीजल की बिक्री आमतौर पर मानसून के महीनों में गिर जाती है क्योंकि बारिश के कारण कृषि क्षेत्र की मांग घट जाती है. अप्रैल और मई में डीजल की खपत क्रमशः 6.7 प्रतिशत और 9.3 प्रतिशत बढ़ी थी. इसकी वजह यह है कि उस समय खेती के लिए डीजल की मांग में उछाल आया था. इसके अलावा गर्मी से बचने के लिए वाहनों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बढ़ा था। हालांकि, मानसून के आगमन के बाद जून के दूसरे पखवाड़े से डीजल की मांग घटने लगी थी. अक्टूबर में पेट्रोल की खपत कोविड-प्रभावित अक्टूबर, 2021 की तुलना में 15.6 प्रतिशत अधिक रही और महामारी-पूर्व की अवधि यानी अक्टूबर, 2019 की तुलना में 25.2 प्रतिशत अधिक रही.

पढ़ें-

Onion Rates Increases: कोलकाता में प्याज की कीमतें एक हफ्ते में हुई दोगुनी

डीजल की खपत अक्टूबर, 2021 की तुलना में 17.7 प्रतिशत और अक्टूबर, 2019 की तुलना में 19.4 प्रतिशत अधिक रही. हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ने के बीच विमान ईंधन एटीएफ की मांग अक्टूबर में 6.9 प्रतिशत बढ़कर 6,21,200 टन पर पहुंच गई। अक्टूबर, 2021 की तुलना में यह 38.3 प्रतिशत अधिक रही. वहीं कोविड-पूर्व यानी अक्टूबर, 2019 की तुलना में यह 5.9 प्रतिशत कम रही. मासिक आधार पर जेट ईंधन की मांग अक्टूबर में करीब तीन प्रतिशत अधिक रही। सितंबर, 2023 में विमान ईंधन की मांग 6,03,600 टन रही थी.

रसोई गैस यानी एलपीजी की बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत बढ़कर 24.9 लाख टन पर पहुंच गई. अक्टूबर, 2021 की तुलना में एलपीजी की खपत 2.8 प्रतिशत और कोविड-पूर्व की अवधि यानी अक्टूबर, 2019 की तुलना में 11.7 प्रतिशत अधिक रही. मासिक आधार पर एलपीजी की मांग 1.9 प्रतिशत बढ़ी. सितंबर में एलपीजी की मांग 26.7 लाख टन रही थी.

ये भी पढ़ें-

त्योहार से पहले लगा जोर का झटका, LPG सिलेंडर के दाम बढ़ें, जानें आपके शहर में कितने की हुई वृद्धि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.