ETV Bharat / business

भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग का नया हॉटस्पॉट बना मुकेश अंबानी का Jio World Garden

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 1:33 PM IST

शादियों का सीजन नजदीक आ चुका है. ऐसे भारत के सबसे अमीर घरों की शादी के लिए पहली पसंद मुकेश अंबानी की जियो गार्डन रहती है. आइये इसके बारे में जानते है. पढ़ें पूरी खबर...(Dhirubhai Ambani, Nita Ambani, Jio World Centre, Jio World Garden, Mukesh Ambani's Jio World Garden, Wedding, wedding venue)

Jio World Garden
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी कई तरह के बिजनेस में मशहूर है. शादियों का सीजन नजदीक आ रहा है. ऐसे में मुंबई का जियो गार्डन सभी अमीर लोगों की शादियों और कार्यक्रमों के लिए पसंदीदा जगह बन गया है. इस आलीशान गार्डन का स्वामित्व भारतीय बिजनेस दिग्गज मुकेश अंबानी के पास है. दिलचस्प बात यह है कि मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से इसी स्थान पर एक भव्य समारोह में हुई थी.

Jio World Garden
प्रतीकात्मक तस्वीर

बता दें कि जियो वर्ल्ड सेंटर में धीरूभाई अंबानी स्क्वायर का उद्घाटन नीता अंबानी ने किया है. ये बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है. यह पांच लाख वर्ग फुट की भूमि पर फैला हुआ है, जो इसे भारत का सबसे बड़ा सम्मेलन केंद्र बनाता है. जियो गार्डन एक शानदार जगह है, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस गार्डन में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र, होटल, एक लक्जरी मॉल सहित दो मॉल, प्रदर्शन कला थिएटर और एक छत पर ड्राइव-इन मूवी थिएटर के साथ-साथ वाणिज्यिक कार्यालय भी हैं.

Jio World Garden
प्रतीकात्मक तस्वीर

कितना रेंट है जियो गार्डन का?
जियो वर्ल्ड सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, पूरा गार्डन वाई-फाई से लैस है. गार्डन एक पार्किंग स्थान से सुसज्जित है जिसमें एक समय में 2,000 कारों और एसयूवी को समायोजित किया जा सकता है. एक दिन के लिए इसके किराए की लागत को अगर छोड़ दिया जाए तो आपको 15 लाख रुपये चुकाने होंगे. हालांकि, यह किसी गैर-कार्यक्रम वाले दिन विजिटर्स के लिए खुला रहता है. कोई भी व्यक्ति 10 रुपये का मामूली शुल्क देकर परिसर का मजा ले सकता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.