ETV Bharat / business

New CEO Linda Yaccarino : नई सीईओ लिंडा याकारिनो ने बताया अपना प्लान, कहा बनाएंगे 'ट्विटर 2.0'

author img

By

Published : May 14, 2023, 5:25 PM IST

एलन मस्क ने आधिकारिक रुप से लिंडा याकारिनो को ट्विटर का नया सीईओ घोषित किया कर दिया है (Twitter New CEO Linda Yaccarino). वह अगले 6 सप्ताह में ट्विटर की कमान संभाल लेंगी. लेकिन इससे पहले उन्होंने 'ट्विटर 2.0' बनाने का अपना प्लान बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

New CEO Linda Yaccarino
नई सीईओ लिंडा याकारिनो

नई दिल्ली : ट्विटर की नामित मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लिंडा याकारिनो ने रविवार को कहा कि वह मस्क और करोड़ों यूजर्स के साथ ट्विटर 2.0 बनाने और कारोबार के कायाकल्प के लिए तैयार हैं. वह इससे पहले एनबीसी यूनिवर्सल में ग्लोबल एडवर्टाइजिंग एंड पार्टनरशिप अध्यक्ष रह चुकी हैं. याकारिनो छह सप्ताह में अपना नया कार्यभार संभालेंगी और मुख्य रूप से बिजनेस ऑपरेशन पर फोकस करेंगी.

एक पोस्ट में उन्होंने मस्क से कहा, मैं लंबे समय से बेहतर भविष्य निर्माण के आपके विजन से प्रेरित हूं. मैं इस विजन को ट्विटर पर लाने और मिलकर इस कारोबार का कायाकल्प करने के लिए उत्सुक हूं. याकारिनो ने लिखा, मैं भी इस प्लेटफॉर्म के भविष्य के प्रति समान रूप से प्रतिबद्ध हूं. उस भविष्य के लिए आपका फीडबैक महत्वपूर्ण है. मैं इन सब के लिए यहां हूं. हम संवाद जारी रखेंगे और मिलकर ट्विटर 2.0 बनाएंगे.

ट्विटर के नए सीईओ के रूप में याकारिनो की नियुक्ति को लेकर कुछ चिंताएं भी रही हैं. एक यूजर ने पोस्ट किया कि वह यहां यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नहीं हैं बल्कि चाहती हैं कि ट्विटर एक 'सेफ स्पेस' बने. बिलबोर्ड क्रिस नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया, वह विज्ञापनदाताओं का प्रतिनिधित्व करती हैं. उसका स्वाभाविक झुकाव अभिव्यक्ति को सीमित करने और उन लोगों को बढ़ावा देने की तरफ है देना है जो दुनिया पर वोकोइडियोलॉजी थोपते हैं. आपको उन पर एक बाज की तरह नजर रखनी होगी.

मस्क ने जवाब दिया कि मैं आपकी चिंताएं सुन रहा हूं, लेकिन इतनी जल्दी किसी नतीजे पर न पहुंच जाएं. मैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने को लेकर अडिग हूं, भले ही इसका मतलब नुकसान उठाना ही क्यों न हो. मस्क याकारिनो के साथ मिलकर चीन के वीचैट की तरह प्लेटफॉर्म को बदलने की योजना बना रहे हैं.

(आईएएनएस)

पढ़ें : Twitter New CEO : लिंडा याकारिनो बनीं ट्विटर की नई सीईओ, जानें क्या होगी चुनौतियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.