ETV Bharat / business

ZEEL-Sony Merger: NCLT ने जी-सोनी के मर्जर को दी मंजूरी, शेयरों में आया 16 फीसदी का उछाल

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 7:07 PM IST

ZEEL-सोनी विलय को NCLT ने मंजूरी दे दी है. साथ ही इससे जुड़ी आपत्तियों को खारिज कर दिया है. इस खबर के साथ ही Zee Entertainment Enterprises Limited के शेयरों में 16 फीसदी का उछाल देखा गया. इस मर्जर से जी और सोनी के शेयर हिससेदारी में भी बदलाव होगा. पढे़ं पूरी खबर....

ZEEL-Sony Merger
जी और सोनी का विलय

नई दिल्ली : जी के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल एनसीएलटी ने सोनी और जी एंटरटेनमेंट के मर्जर को मंजूरी दे दी है. साथ ही इससे जुड़े सभी आब्जेक्शन को खारिज कर दिया है. हालांकि कंपनी इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट शुक्रवार को जारी करेगी. लेकिन इस खबर के साथ ही Zee Entertainment Enterprise Limited (ZEEL) के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया.

गुरुवार को स्टॉक मार्केट में ZEEL के शेयरों में 16 फीसदी की वृद्धि देखी गई. जी एंटरटेनमेंट के शेयर 39.20 रुपये से बढ़कर 281.45 रुपये के उच्चतम स्तर (एनसीएलटी में मामले जाने के बाद का उच्च स्तर) पर पहुंच गया. कंपनी का शेयर की शुरुआत 245 रुपये पर हुई थी.

ZEEL-Sony Merger
ZEEL-Sony Merger के बाद जी के शेयरों में उछाल

डील से जुड़ी आपत्तियां खारिज
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच मर्जर को दोनों कंपनियों के मनोरंजन बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. इससे पहले कई कंपनियों ने मर्जर में रुकावट को लेकर आवेदन दिया था. ZEEL-सोनी सौदे को मंजूरी देते हुए, NCLT ने IDBI ट्रस्टीशिप, JC फ्लावर्स और एक्सिस फाइनेंस जैसी प्रमुख फर्मों की आपत्तियों को खारिज कर दिया.

ZEEL-Sony Merger
NCLT ने जी-सोनी के मर्जर को दी मंजूरी

जी और सोनी के शेयर हिससेदारी में बदलाव
ध्यान देने वाली बात है कि इस मर्जर में सोनी सबसे बड़ा शेयरहोल्डर होगा और सौदा होने के बाद, नई कंपनी भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी. मौजूदा स्थिति में ZEEL के शेयरधारकों की हिस्सेदारी 61.25% है. 15.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश के बाद इस हिस्सेदारी में बदलाव होगा. इसके बाद ZEEL के शेयरधारकों की हिस्सेदारी करीब 47.07 फीसदी और सोनी की करीब 52.93 फीसदी हो जाएगी. बताया गया है कि नई कंपनी का राजस्व 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक होने की उम्मीद है.

इस नए मर्जर से Sony और ZEEL दोनों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. जी एंटरटेनमेंट-सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच मर्जर की घोषणा 22 सितंबर 2021 को की गई थी. ZEEL-Sony मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में 11,605.94 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. मर्जर वाली कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.