ETV Bharat / business

मुथूट माइक्रोफिन की 1,800 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 12:19 PM IST

मुथूट माइक्रोफिन के प्रबंध निदेशक थॉमस मुथूट ने बताया कि 2023 की चौथी तिमाही तक 1,500-1,800 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना है तथा मई 2023 तक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज जमा करवा दिए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई : मुथूट पप्पाचन ग्रुप की सूक्ष्मवित्त इकाई मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin) साल 2023 की अंतिम तिमाही तक 1,500-1,800 करोड़ रुपये तक की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) ला सकती है. मुथूट माइक्रोफिन के प्रबंध निदेशक थॉमस मुथूट ने बुधवार को यह जानकारी दी. इस कंपनी की प्रवर्तक मुथूट फिनकॉर्प है.

उन्होंने बताया कि 2023 की चौथी तिमाही तक 1,500-1,800 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना है तथा मई 2023 तक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज जमा करवा दिए जाएंगे. कंपनी के मुख्य कायकारी सदफ सईद ने बताया कि कंपनी की योजना 1,200 करोड़ रुपये की प्राथमिक पूंजी जुटाने की है.

इसके अलावा बाहरी निवेशक छोटे आकार की बिक्री पेशकश भी लाएंगे. मुथूट ने बताया कि निर्गम के बाद भी प्रवर्तक परिवार की कंपनी में 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी बनी रहेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.