ETV Bharat / business

Forbes Global 2000 list: फोर्ब्स की ग्लोबल लिस्ट में मुकेश अंबानी की कंपनी का दबदबा, जानें अडाणी ग्रुप का हाल

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 9:26 AM IST

फोर्ब्स की ग्लोबल लिस्ट में मुकेश अंबानी की Reliance Industries Limited ने BMW, नेस्ले, अलीबाबा जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए अपनी जगह बनाई है. जानें इस लिस्ट में अडाणी ग्रुप और भारत की अन्य दूसरी कंपनियों का क्या हाल है.

Forbes Global 2000 list
Etv Bharat

नई दिल्ली : बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक नया कृतिमान अपने नाम किया है. फोर्ब्स की नवीनतम ‘ग्लोबल 2000’ लिस्ट में मुकेश अंबानी की Reliance Industries Limited आठ पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर पहुंच गई है. जो कि इस लिस्ट में किसी भी भारतीय कंपनी के मुकाबले यह सर्वोच्च स्थान है. फोर्ब्स ने 2023 के लिए दुनिया की शीर्ष 2,000 कंपनियों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि इसे चार कारकों– बिक्री, लाभ, संपत्ति और बाजार मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है.

लिस्ट में अमेरिका की कंपनी टॉप पर
अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन 2011 के बाद पहली बार इस लिस्ट में टॉप पर है. बैंक की कुल संपत्ति 3700 अरब डॉलर है. वारेन बफेट की बर्कशायर हैथवे, जो पिछले साल लिस्ट में सबसे ऊपर थी, वह इस साल निवेश पोर्टफोलियो में नुकसान के कारण 338वें स्थान पर आ गई. सऊदी तेल कंपनी अरामको दूसरे स्थान पर है, जिसके बाद चीन के तीन विशाल आकार के सरकारी बैंक हैं. टेक्नोलॉजी कंपनी अल्फाबेट और एप्पल 7वें और 10वें स्थान पर हैं.

रिलायंस इन दिग्गज कंपनियों से आगे
रिलायंस इंडस्ट्रीज को 109.43 अरब अमेरिकी डॉलर की बिक्री और 8.3 अरब अमेरिकी डॉलर के लाभ के साथ 45वां स्थान मिला. समूह का कारोबार तेल से लेकर दूरसंचार तक फैला हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिस्ट में जर्मनी के बीएमडब्ल्यू समूह, स्विट्जरलैंड के नेस्ले, चीन के अलीबाबा समूह, अमेरिकी प्रॉक्टर एंड गैंबल और जापान की सोनी से आगे है.

Forbes Global 2000 list
फोर्ब्स ग्लोबल 2000 लिस्ट (कॉन्सेप्ट इमेज)

भारत की अन्य कंपनियों का प्रदर्शन
सूची में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 77वें स्थान (2022 में 105वां स्थान), एचडीएफसी बैंक 128वें स्थान (2022 में 153वां स्थान) और आईसीआईसीआई बैंक 163वें स्थान (2022 में 204वां स्थान) पर हैं. अन्य कंपनियों में ओएनजीसी 226वें, एलआईसी 363वें, टीसीएस 387वें, एक्सिस बैंक 423वें, एनटीपीसी 433वें, लार्सन एंड टुब्रो 449वें, भारती एयरटेल 478वें, कोटक महिंद्रा बैंक 502वें, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 540वें, इंफोसिस 554वें और बैंक ऑफ बड़ौदा 586वें स्थान पर हैं.

रैंकनाम मार्केट वैल्यू
45रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड$189.19B
77स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)$62.88B
128HDFC Bank$110.88B
163ICICI Bank $79.15B
226 Oil & Natural Gas$24.65B
232HDFC$60.58B

लिस्ट में अडाणी ग्रुप की ये कंपनियां शामिल
लिस्ट में कुल 55 भारतीय कंपनियां शामिल हैं. अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी के समूह की तीन कंपनियां अडाणी एंटरप्राइजेज (1062वां स्थान), अडाणी पावर (1488वां स्थान) और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (1598वां स्थान) इस लिस्ट में शामिल हैं.

ये भी पढे़ं-

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 14, 2023, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.