ETV Bharat / business

इस शेयर ने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को किया दिया माला-माल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Dec 26, 2023, 11:37 AM IST

Motisons Jewellers shares list- जयपुर स्थित ज्वेलरी कंपनी मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों ने मंगलवार (26 दिसंबर) को लगभग 100 फीसदी प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में कारोबार के पहले दिन की शुरुआत की है. कंपनी के शेयर एनएसई पर 98 फीसदी और बीएसई पर 89 फीसदी प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट. पढ़ें पूरी खबर...

IPO
आईपीओ

मुंबई: जयपुर स्थित ज्वेलरी कंपनी मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों ने मंगलवार (26 दिसंबर) को लगभग 100 फीसदी प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में कारोबार के पहले दिन की शुरुआत की है. स्टॉक को 109 रुपये पर लिस्ट किया गया, जो एनएसई पर 55 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 98 फीसदी का प्रीमियम है. बीएसई पर स्टॉक 103.90 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसके मजबूत आईपीओ सब्सक्रिप्शन नंबरों के बाद, निवेशक मोटिसंस ज्वैलर्स के शेयरों की लिस्टिंग पर ज्यादा उत्साहित हैं.

अपनी शुरुआत से पहले, मोतीसंस ज्वैलर्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) गैर-सूचीबद्ध बाजार में 70 रुपये पर स्थिर बना हुआ है, जो निवेशकों को मल्टीबैगर लिस्टिंग लाभ का संकेत देता है. बता दें कि अधिकांश निवेशक लिस्टिंग मूल्य का अंदाजा लगाने के लिए जीएमपी पर नजर रखते हैं. कंपनी के आईपीओ को योग्य संस्थागत खरीदारों और गैर-संस्थागत निवेशकों की भारी बोली के कारण मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ करीब 159.6 गुना बुक किया गया था.

कंपनी ने आईपीओ से जुटाए 151 करोड़ रुपये
बता दें कि कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो 20 दिसंबर को क्लोज हो गया. इसका प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर था और लॉट साइज 250 शेयरों का था. कंपनी ने अपनी शुरुआती हिस्सेदारी बिक्री से 151 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाया है. कंपनी द्वारा जुटाई गई धनराशि का उपयोग 58 करोड़ रुपये के लोन चुकाने और 71 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा. बचे हुए पैसे को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 26, 2023, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.