ETV Bharat / business

Semiconductor Research Centre : अगले साल 2024 से मोदी सरकार का सपना लेगा आकार, जानिए क्या है प्लान

author img

By PTI

Published : Oct 20, 2023, 12:30 PM IST

अगले साल से भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर की स्थापना होगी. राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस बात की जानकारी दी है. भारतीयों को सेमीकंडक्टर रिसर्च के नेतृत्व में शामिल करना है. पढ़ें पूरी खबर...(semicoductor, research centre, Ministry of Electronics, Bharat Semicoductor Research Centre)

Semiconductor Research Centre
सेमीकडक्टर रिसर्च सेंटर

नई दिल्ली: राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उद्योग और शिक्षा जगत के सहयोग से अगले साल से भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर की स्थापना शुरू होगा. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माना है कि भारतीयों को सेमीकडक्टर रिसर्च के नेतृत्व में शामिल किया जाना चाहिए. विशेषज्ञों के पैनल द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद चंद्रशेखर ने कहा कि दुनिया भर और देश भर में सेमीकंडक्टर के पहले एक समूह ने भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर को डिजाइन करने के लिए एक साथ बैठकर काम किया है.

Semiconductor Research Centre
सेमीकडक्टर रिसर्च सेंटर

उन्होंने कहा कि प्रपोस्ड भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर सेमीकंडक्टर अनुसंधान में एक वैश्विक संस्थान होगा. डिजाइन, जिस क्षेत्र पर इसे ध्यान केंद्रित करना चाहिए आदि सभी आज विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं और एक उच्च गुणवत्ता वाली रिपोर्ट में रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वर्ष 2024 में, हमें इस संस्थान की शुरुआत आकार लेनी चाहिए.

चन्द्रशेखर ने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर अगले 4-5 सालों में अग्रणी सेमीकंडक्टर अनुसंधान संस्थानों में से एक बन जाएगा. मंत्री ने कहा कि संस्थान को जिस निवेश की आवश्यकता होगी उसमें कोई बाधा नहीं होगी. यह पूछे जाने पर कि क्या निवेश संस्थान में विकसित किए जाने वाले आईपीआर (बौद्धिक संपदा अधिकार) के लिए अनुदान या इक्विटी के रूप में होगा, मंत्री ने कहा कि सरकारी निवेश की प्रकृति पर निर्णय बाद में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.