ETV Bharat / business

सुजुकी मोटर गुजरात की खरीद के लिए मारुति SMC को 1.23 करोड़ से अधिक शेयर जारी करने की मंजूरी

author img

By PTI

Published : Nov 24, 2023, 1:24 PM IST

Suzuki Motor Corporation
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन

सुजुकी मोटर गुजरात में 100 फीसदा हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन को 1.23 करोड़ से अधिक शेयर आवंटित करने की मिली मंजूरी. पढ़ें पूरी खबर...(Maruti Suzuki India, Suzuki Motor Corporation, Maruti SMC, Suzuki Motor Gujarat)

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया के निदेशक मंडल ने सुजुकी मोटर गुजरात में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अपनी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (एसएमसी) को तरजीही आधार पर 1.23 करोड़ से अधिक शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है. मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने एसएमसी को पांच रुपये अंकित मूल्य वाले 1,23,22,514 शेयरों को 10,420.85 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है.

मारुति सुजुकी इंडिया की बढ़ेगी हिस्सेदारी
आरबीएसए वैल्यूएशन एडवाइजर्स एलएलपी द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी के निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित प्रति शेयर 10,420.85 रुपये के मूल्य आधार पर इनकी कुल कीमत 12,841.1 करोड़ रुपये है. आवंटन के साथ, मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) में एसएमसी की हिस्सेदारी पहले के 56.48 प्रतिशत से बढ़कर 58.19 प्रतिशत हो जाएगी. पिछले हफ्ते, मारुति सुजुकी के शेयरधारकों ने सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए, संबंधित पार्टी लेनदेन पर विचार के रूप में एसएमसी को तरजीही आधार पर शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.

शेयरधारकों के लिए बेहतर
एमएसआई बोर्ड ने 31 जुलाई 2023 को हुई अपनी बैठक में एसएमजी के साथ अनुबंध निर्माण समझौते को समाप्त करने और सभी लागू कानूनों और विनियमों के अनुसार निर्धारित मूल्य पर एसएमसी द्वारा उसके शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी थी. एमएसआई के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा था कि एसएमजी के अधिग्रहण के लिए अपनाई गई शेयर-स्वैप पद्धति कंपनी के शेयरधारकों के लिए कहीं बेहतर है.

40 लाख इकाइयों का कुल उत्पादन करने लक्ष्यो
उन्होंने दोहराया था कि अधिग्रहण का उद्देश्य कंपनी की भविष्य की विकास संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, 2030-31 तक सालाना 40 लाख इकाइयों का कुल उत्पादन करने की परिकल्पना करते हुए, एकल प्रबंधन के तहत उत्पादन कार्यों को संरेखित करना था.

ये भी पढ़ें-

Maruti Suzuki Q2 Results: मारुति सुजुकी को अब तक का सबसे अधिक मुनाफा, जानें कंपनी का नेट प्रॉफिट

Best Selling Cars : नेक्सन बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, देखें अप्रैल 2023 की बेस्ट सेलिंग 20 कारें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.