ETV Bharat / business

Market Capitalization: टॉप-10 कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण ₹74,603 करोड़ घटा, HDFC Bank को सबसे अधिक नुकसान

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 11:02 AM IST

Top 10 Sensex companies : सेंसेक्स की टॉप-10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप गिरावट दर्ज की गई है. जिसमें सबसे अधिक नुकसान HDFC Bank को हुआ है. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का Market Capitalization बढ़ा है. पढ़ें पूरी खबर..

Market Capitalization
बाजार पूंजीकरण

नई दिल्ली : देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात का कुल बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 74,603.06 करोड़ रुपये घट गया। इनमें सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक को हुआ. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 398.6 अंक या 0.60 फीसदी की गिरावट आई. इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में गिरावट हुई, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और भारतीय स्टेट बैंक को लाभ हुआ.

बाजार मूल्यांकन में गिरावट वाली कंपनी
भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC bank का मूल्यांकन 25,011 करोड़ रुपये घटकर 12,22,392.26 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 12,781 करोड़ रुपये घटकर 6,66,512.90 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 11,096.48 करोड़ रुपये घटकर 4,86,812.08 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 10,396.94 करोड़ रुपये घटकर 5,87,902.98 करोड़ रुपये और आईटीसी का मूल्यांकन 7,726.3 करोड़ रुपये घटकर 5,59,159.71 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा बजाज फाइनेंस और इंफोसिस का मूल्यांकन भी घटा.

Market Capitalization
बाजार मूल्यांकन में बढ़ोत्तरी वाली कंपनी (कान्सेप्ट इमेज)

बाजार मूल्यांकन में बढ़ोत्तरी वाली कंपनी
दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 25,607.85 करोड़ रुपये बढ़कर 17,23,878.59 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान टीसीएस और एसबीआई का मूल्यांकन भी बढ़ा. शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस रहे.

ये भी पढे़ं-

(पीटीआई- भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.