ETV Bharat / business

Mahindra & Mahindra को Q2 में हुआ जबरदस्त प्रॉफिट, मुनाफा ₹2,000 करोड़ के पार

author img

By PTI

Published : Nov 10, 2023, 4:08 PM IST

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का चालू वित्त वर्ष 2023 से 24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट छह फीसदी बढ़कर 2,348 करोड़ रुपये हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...(Mahindra & Mahindra, Mahindra Revenue, automotive sector, M&M Executive Director & CEO, Rajesh Jejurikar, Oja, Swaraj Target and Naya Swaraj)

Mahindra Q2 result
महिंद्रा एंड महिंद्रा को Q2 में हुआ जबरदस्त प्रॉफिट

मुंबई: महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का चालू वित्त वर्ष 2023 से 24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी का प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष 2023-24 में छह फीसदी बढ़कर 2,348 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का पिछले साल समान अवधि में नेट प्रॉफिट 2,209 करोड़ रुपये रहा था. एमएंडएम की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 34,436 करोड़ रुपये हो गया.

Mahindra Q2 result
महिंद्रा एंड महिंद्रा को Q2 में हुआ जबरदस्त प्रॉफिट

एमएंडएम के कारोबार में हुआ बदलाव
एमएंडएम के मैनेजर डायरेक्टर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अनीश शाह ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि टेक महिंद्रा के लिए यह तिमाही कठिन रही, लेकिन कंपनी अब कारोबार में बदलाव लाएगी. मोटर वाहन उद्योग में दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार 20 फीसदी बढ़कर 18,869 करोड़ रुपये रहा है.

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर कारोबार में कंपनी ने ओजा, स्वराज टारगेट और नया स्वराज के दम पर अपनी बाजार हिस्सेदारी में 150 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने अंडर रिव्यू तिमाही में सालाना आधार पर 18 फीसदी अधिक 2,12,078 वाहन बेचे है. एक साल पहले की समान अवधि में 1,79,673 वाहन बेचे थे. कंपनी का सिंगल बेस पर दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 67 फीसदी बढ़कर 3,452 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,068 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.