ETV Bharat / business

Mahila Samman Savings Certificate : नए वित्त वर्ष से महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की शुरूआत, मिलता है सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Apr 1, 2023, 11:09 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 के भाषण में महिला सेविंग स्कीम की घोषणा की थी. जो आज से लागू हो रही है. इसके तहत महिलाओं को दो साल के डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी की दर से इंटरेस्ट मिलेगा.

Mahila Samman Savings Certificate
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र

नई दिल्ली : नए वित्त वर्ष 2023-24 की आज से शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र भी आज से शुरू हो गया. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2023 के भाषण में महिलाओं के लिए एक नई लघु बचत योजना की घोषणा की. बजट भाषण के दौरान, वित्त मंत्री ने कहा कि महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की अवधि दो वर्ष होगी और यह 7.5 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करेगा.

खाते की समययावधि दो साल है : यह स्कीम खासतौर पर महिलाओं के लिए है. इसके तहत कोई भी महिला दो साल के लिए अपना खाता खुलवा सकती है. या फिर किसी नाबालिक लड़की के नाम पर उसके माता-पिता खाता खुलवा सकते है. नाबालिक लड़की के मैच्योर होने पर ही उसके अभिभावक बैंक से पैसे निकाल सकते है. इस तरह 31 मार्च 2025 तक इस स्कीम में खाता खोला जा सकता है. डाकघर में 1 अप्रैल से यह योजना शुरू है वहीं, बैंकों को स्कीम को लागू करने में कुछ समय लग सकता है.

अधिकतम 2 लाख निवेश की सीमा : इस स्कीम के तहत खाते में कम से कम 1,000 रुपये और अधिक से अधिक दो साल के लिए 2 लाख रुपये रखे जा सकते हैं. इस पर सालाना 7.5 फीसदी की दर से निवेशक को इंटरेस्ट दिया जाएगा. ब्याज की रकम को हर तिमाही बाद खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. वहीं, स्कीम की अवधि के एक साल पूरा होने के बाद अकाउंट होल्डर को 40 फीसदी की रकम निकालने का ऑप्शन मिल जाता है.

पढ़ें : Sukanya Yojna vs LIC Kanyaadaan : अपनी लाडली के लिए कहां जमा करें पैसा, सुकन्या या एलआईसी कन्यादान में, जानें

खाते से जुड़ा जरूरी नियम : Mahila Samman Savings Certificate स्कीम अकाउंट को मैच्योरिटी से पहले बंद नहीं किया जा सकता है. हालांकि नियमों में कुछ रियायतें दी गई हैं मसलन खाताधारक की मृत्यु होने पर, खाते को बंद किया जा सकेगा. या फिर खाताधारक गंभीर तौर पर बीमार हैं या नाबालिग के अभिभावक की मौत हो जाती है या आर्थिक तौर पर अकाउंट को जारी रखना संभव नहीं है और बैंक या पोस्ट ऑफिस खाताधारक इन चिंताओं से सहमत है, तो अकाउंट होल्डर खाते को बंद कर सकता है. लेकिन प्रीमैच्योर खाते को 6 महीने के बाद ही बंद किया जा सकता है.

कैसे खरीदें महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट : इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी निकटतम बैंक या डाकघर में जाकर महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. अपनी वित्तीय, व्यक्तिगत और नामांकन जानकारी के साथ आवेदन फार्म भरें. जरूरी डाक्यूमेंट, जैसे पहचान और पता सत्यापन के साथ फॉर्म भेजें. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( पीपीएफ), वरिष्ठ नागरिक लघु बचत योजना (SCSS), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) छोटी बचत योजनाओं के तहत कुछ लोकप्रिय इंवेस्टमेंट ऑप्शन्स हैं. ये न केवल कर लाभ के साथ निश्चित रिटर्न प्रदान करते हैं बल्कि सरकार द्वारा समर्थित भी हैं.

पढ़ें : Interest on Small Saving Schemes : स्मॉल सेविंग स्कीम पर खुशखबरी, सुकन्या समृद्धि और एनएससी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

Last Updated :Apr 1, 2023, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.