ETV Bharat / business

Festive Season 2023: त्योहारी सीजन में समझदारी से करें खर्च, भविष्य में मिलेगी मदद, जानें टिप्स

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 11:41 AM IST

festive-season-2023
त्योहारी सीजन 2023

त्योहारी सीजन में लुभावने ऑफर के चक्कर में आकर पैसे खर्च करना काफी आसान हो जाता है, लेकिन इस फिजूलखर्च से कैसे बचें. इस खबर में पढ़िए. (Financial freedom During Festive Season, Festival Season 2023, Saving)

हैदराबाद : त्योहारी सीजन में लोग जी भर के पैसा खर्च करते हैं. इसकी कई वजहें हैं. लोगों का कहना है कि कमाना जितना कठिन होता है खर्च करना उतना ही आसान. पैसे की जरूरत हर किसी को रहती है. अगर आप बिना प्लानिंग किए पैसे खर्च करते हैं, तो आपको फ्यूचर में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. खासकर भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लोग ज्यादातर बचत और इन्वेस्टमेंट पर ध्यान देते हैं. जब भी हम अपने पर्सनल फाइनेंस की बात करते हैं, उसमें सेविंग्‍स अहम होती है. मतलब बिना सेविंग्‍स किए़ आगे की प्‍लानिंग करना मुश्किल हो सकता है.

भविष्य में ज्यादा पैसा जमा करने के लिए लोग सरकारी योजनाओं से लेकर इक्विटी में इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग करते हैं. लेकिन इन्वेस्टमेंट से पहले लोगों को बचत पर ध्यान देना चाहिए. हालांकि, बचत के महत्‍व को जानते हुए भी ज्‍यादातर लोग पैसे नहीं बचा पाते हैं. ज्यादातर लोगों का पैसा त्योहारी सीजन में खर्च हो जाता है, तरह-तरह के लुभावने ऑफर लोगों को फिजूल खर्च करवा देते है. ऐसे में अगर आपने खर्च को मैनेज कर लिया तो ज्यादा निवेश करके फ्यूचर के लिए अधिक पैसा बना सकते हैं.

saving
सेविंग करना काफी जरूरी

बता दें, त्योहारी सीजन 2023 के वक्त खरीदारी करना बहुत आसान हो सकता है. ई-रिटेलरों द्वारा बड़ी बिक्री की पेशकश और दुकानों द्वारा छूट की पेशकश के साथ, ग्राहकों के लिए खरीदारी की होड़ से बचना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बिना सोचे समझे खर्च करना सही नहीं है. अपना सारा कैश खर्च करना, अपनी सेविंग का उपयोग करना, या अपने क्रेडिट कार्ड का ज्यादा उपयोग करना आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता है. त्योहारों के मौसम में ज्यादा पैसा खर्च करना बहुत आम बात है, लेकिन भविष्य में पैसों की कठिनाइयों से बचने के लिए अपने वित्त की योजना बनाना और उस पर नजर रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. ऐसे में आपको इस अवधि के दौरान कुछ फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए. यहां कुछ तरीके बताए गए हैं जिसे आप करके इस त्योहारी सीजन में अपने पैसे फिजूल खर्च होने से बचा सकते है.

festive-season-2023
त्योहारी सीजन

फाइनेंशियल गोल को हमेशा ध्यान में रखें
फाइनेंशियल गोल तय करने में आपको इसकी वैल्यू और समय का अंदाजा लगाना होगा. आप फाइनेंशियल प्लानिंग करने के लिए मौजूदा खर्च, समय और महंगाई की दर का ध्यान रखकर प्लानिंग कर सकते हैं. फाइनेंशियल गोल को हासिल करने के लिए यह तय करना होगा कि आप कहां निवेश करें कि आपका टारगेट पूरा हो. फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए सबसे अहम है कि आप अपने कमाई से कम खर्च करें और निवेश पर ज्यादा ध्यान दें.

Financial freedom
इन्वेस्टमेंट पर दें ज्यादा ध्यान

इन्वेस्टमेंट पर दें ज्यादा ध्यान
आज के दौर में इन्वेस्टमेंट करना काफी महत्वपूर्ण हो गया है, लेकिन इन्वेस्टमेंट भी सोच समझकर करें. ऐसी जगह पर रुपयों को निवेश करना चाहिए जहां पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना हो. म्यूचुअल फंड, रियल एस्टेट और शेयर बाजार पर सही तरीके से रिसर्च करें और जरूरत पड़ने पर प्रोफेशनल से सलाह जरूर लें. रिस्क को कम करने के लिए हमेशा कई जगहों पर इनवेस्ट करें.

पढ़ें: Festive Season 2023: फेस्टिव सीजन 2023 में खरीदारी करने से पहले इन बातों को जान लें

सेविंग करना काफी जरूरी
कई लोग पैसे तो खूब कमाते हैं लेकिन सेविंग कर नहीं पाते. ऐसे में बचत करने से पहले अपना एक गोल डायरी में लिख लें. इसके बाद इसको पूरा करने में आने वाले खर्च का आकलन करें और समझें कि आपको पैसे की जरूरत कब होगी. इसको आप अपने साल के कैलेंडर में शामिल कर लें. इससे आपको हर महीने की सैलरी के आधार पर बचत करने में मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.