ETV Bharat / business

GeM Portal : केनरा बैंक ने मारी बाजी, इस मामले में देश के सबसे बड़े बैंक SBI को भी छोड़ा पीछे

author img

By

Published : May 21, 2023, 1:37 PM IST

GeM Portal
जीईएम पोर्टल

जीईएम पोर्टल से वस्तुओं और सेवाओं की खरीदारी के मामले में केनरा बैंक ने SBI बैंक को भी पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में Canara Bank टॉप पर है तो वहीं, देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक State Bank of India चौथे नंबर पर है. जानें देश के अन्य बैंकों की रैंकिंग...

नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बीते वित्त वर्ष 2022-23 में सरकारी जीईएम पोर्टल से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के मामले में अन्य बैंकों...मसलन केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से काफी पीछे रहा है. सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि केनरा बैंक 2022-23 में जीईएम पोर्टल से खरीद के मामले में सबसे आगे रहा है. बीते वित्त वर्ष में केनरा बैंक ने इस पोर्टल के जरिये 592.82 करोड़ रुपये की खरीद की है.

अन्य बैंकों की रैंकिंग : पीएनबी 164.57 करोड़ रुपये की खरीद के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक (159.82 करोड़ रुपये), एसबीआई (158.22 करोड़ रुपये), इंडियन बैंक (111.59 करोड़ रुपये), बैंक ऑफ इंडिया (63.81 करोड़ रुपये) का नंबर आता है. बीते वित्त वर्ष में बैंक ऑफ बड़ौदा ने जीईएम पोर्टल (GeM Portal) के माध्यम से 48.63 करोड़ रुपये की खरीद की. इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (37.03 करोड़ रुपये), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (10.26 करोड़ रुपये), पंजाब एंड सिंध बैंक (9.98 करोड़ रुपये), यूको बैंक (5.30 करोड़ रुपये) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (4.54 करोड़ रुपये) का स्थान रहा.

वित्त वर्ष 2022-23 में जीईएम पोर्टल से खरीदीरी मामलों में बैंकों की रैंकिंग

क्रम संख्याबैंकों के नामजीईएम पोर्टल से खरीदीरी
1.केनरा बैंक 592.82 करोड़ रुपये
2. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)164.57 करोड़ रुपये
3. इंडियन ओवरसीज बैंक159.82 करोड़ रुपये
4.भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 158.22 करोड़ रुपये
5. इंडियन बैंक111.59 करोड़ रुपये
6.बैंक ऑफ इंडिया63.81 करोड़ रुपये

इस बारे में एसबीआई को भेजे गए एक ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिला था. केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए जीईएम पोर्टल Government e Market Place (GeM Portal) 9 अगस्त, 2016 को शुरू किया गया था. यह एक ऐसा पोर्टल है जहां डिजिटल माध्यम से समानों की खरीद-फरोख्त की जाती है. यानी यह एक ऑनलाइन बाजार है, जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे जुड़ सकता है और सरकार के साथ बिजनेस कर सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें : RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: आरबीआई ने क्यों बंद किए 2000 रुपये के नोट, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.