ETV Bharat / business

Jio 5G Network: हर 10 सेकंड में Jio कर सकता है एक 5जी सेल तैनात, देश में 85 फीसदी 5जी नेटवर्क-आकाश

author img

By PTI

Published : Oct 25, 2023, 1:59 PM IST

रिलायंस जियो के चीफ आकाश अंबानी ने बताया कि भारत में कंप्लीट 5G तैनाती का 85 फीसदी Jio द्वारा किया गया है. ब्रॉडबैंड स्पीड और गुणवत्ता मापने वाली फर्म Ookla से Jio भारत में नंबर वन नेटवर्क का पुरस्कार मिला है. पढ़ें पूरी खबर...(Telecom, Reliance Jio, Akash Ambani, Mukesh Ambani, Ookla )

Akash Ambani
पूरे भारत में 5G तैनाती का 85 फीसदी Jio

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने भारत में 85 फीसदी 5जी नेटवर्क लगाने का काम पूरा कर लिया है. कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि कंपनी हर 10 सेकंड में एक 5जी सेल लगाने की क्षमता रखती है. ब्रॉडबैंड स्पीड और गुणवत्ता मापने वाली फर्म Ookla ने बताया कि कंपनी के चेयरमैन ने कहा है कि दिसंबर 2023 की वादा की गई समय सीमा से पहले पूरे देश को 5G नेटवर्क से कवर कर लिया है. साथ ही कहा कि मुझे हमारी स्पीड पर विशेष रूप से गर्व है. भारत में कंप्लीट 5G लगने का 85 फीसदी Jio द्वारा किया गया है. अंबानी ने कहा कि हम इस स्पीड को जारी रखेंगे.

Akash Ambani
पूरे भारत में 5G तैनाती का 85 फीसदी Jio

डिजिटल भारत को मदद करेगा Jio
टेलीकॉम डिपार्टमेंट के अनुसार देश भर में 5G के लिए 3.38 लाख से अधिक बेस स्टेशन लगाए गए हैं. रिलायंस के चेयरमैन ने कहा कि पिछले सात सालों में, हमने कई वैश्विक मानक स्थापित किए हैं, जिससे भारत डिजिटल प्रमुखता में आगे बढ़ा है. उन्होंने आगे कहा कि आज, हमारी महत्वाकांक्षाएं और भी अधिक हैं, और भारत के डिजिटल भविष्य में हमारा विश्वास हमेशा की तरह मजबूत है. हम पूर्ण लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं. अंबानी ने कहा कि डिजिटल भारत की क्षमता और भारत को वैश्विक मंच पर आगे ले जाने में हम मदद करेंगे.

Akash Ambani
पूरे भारत में 5G तैनाती का 85 फीसदी Jio

Jio बना भारत का नंबर वन नेटवर्क
Ookla ने कहा कि Jio भारत में नंबर वन नेटवर्क के रूप में उभरा है. इसने बाजार में मोबाइल नेटवर्क के लिए Ookla द्वारा प्रस्तुत सभी नौ स्पीडटेस्ट पुरस्कार जीते हैं. इसमें 5G नेटवर्क के लिए सभी पुरस्कार भी शामिल हैं. यह दुनिया में कहीं भी किसी भी सेवा देने के लिए पहली बार है. बता दें कि Jio ने सर्वश्रेष्ठ मोबाइल नेटवर्क, सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क, सर्वोत्तम मोबाइल कवरेज, टॉप रेटेड मोबाइल नेटवर्क, सर्वोत्तम मोबाइल वीडियो एक्सपीरियंस , सर्वोत्तम मोबाइल गेमिंग एक्सपीरियंस , सबसे तेज 5G मोबाइल नेटवर्क, सर्वोत्तम 5G मोबाइल वीडियो अनुभव और सर्वोत्तम 5G मोबाइल गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए पुरस्कार जीते है. Ookla के अध्यक्ष और सीईओ स्टीफन बाय ने कहा कि ये पुरस्कार JIO को भारत में सबसे अधिक सम्मानित नेटवर्क बनाती है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.