ETV Bharat / business

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा विमान ईंधन, एटीएफ कीमतों में 3.22 प्रतिशत की और बढ़ोतरी

author img

By

Published : May 1, 2022, 2:33 PM IST

विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में 3.22 प्रतिशत की और वृद्धि की गई है. इससे इसके दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. इस साल यानी 2022 में विमान ईंधन कीमतों में यह नौवीं बढ़ोतरी है. उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर ऊर्जा की कीमतों में उछाल आया है, जिसका असर विमान ईंधन पर भी पड़ा है.

Jet fuel prices reach record highs
एटीएफ कीमतों में 3.22 प्रतिशत की और बढ़ोतरी

नई दिल्ली : विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में 3.22 प्रतिशत की और वृद्धि की गई है. इससे इसके दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. इस साल यानी 2022 में विमान ईंधन कीमतों में यह नौवीं बढ़ोतरी है. उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर ऊर्जा की कीमतों में उछाल आया है, जिसका असर विमान ईंधन पर भी पड़ा है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ की कीमतों में 3,649.13 रुपए प्रति किलोलीटर या 3.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. अब राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 1,16,851.46 रुपए प्रति किलोलीटर (116.8 रुपए लीटर) पर पहुंच गया है. इस बीच, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 25वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पढ़ें : बिटकॉइन, इथेरियम में उछाल तो डॉजकॉइन, शीबा इनु लुढ़का

इससे पहले वाहन ईंधन के दामों में रिकॉर्ड 10-10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. विमान ईंधन की कीमतों में हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधन किया जाता है. वहीं पेट्रोल और डीजल कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों के दामों के अनुरूप प्रतिदिन संशोधन होता है. इससे पहले 16 मार्च को एटीएफ के दाम 18.3 प्रतिशत या 17,135.63 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे. वहीं एक अप्रैल को भी विमान ईंधन दो प्रतिशत या 2,258.54 रुपए प्रति किलोलीटर महंगा हुआ था. 16 अप्रैल को इसकी कीमतों में मामूली 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. मुंबई में एटीएफ का दाम अब 1,15,617.24 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है.

कोलकाता में यह 1,21,430.48 रुपए और चेन्नई में 1,20,728.03 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है. स्थानीय करों की वजह से विभिन्न राज्यों में एटीएफ का दाम अलग-अलग होता है. किसी भी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन का हिस्सा करीब 40 प्रतिशत होता है. 2022 की शुरुआत से एटीएफ का दाम हर पखवाड़े में बढ़ाया गया है. एक जनवरी से नौ बार में एटीएफ कीमतों में 42,829.55 रुपये प्रति किलोलीटर या 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.