ETV Bharat / business

IRM Energy IPO Listing : कमजोर बाजार का असर, 5 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए IRM एनर्जी के शेयर, जानें प्राइस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 11:09 AM IST

गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आईआरएम एनर्जी (IRM Energy) के के आईपीओ के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुई है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई पर 5 फीसदी गिरावट के साथ 470 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. पढ़ें पूरी खबर..(IRM Energy IPO Price Range, IRM Energy IPO Subscription, IRM Energy, GMP)

IRM Energy IPO Price Range
5 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए IRM एनर्जी के शेयर

मुंबई: गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आईआरएम एनर्जी (IRM Energy) के आईपीओ की आज गिरावट के साथ लिस्टिंग हुई. निवेशकों के उम्मीद के मुताबिक आईआरएम एनर्जी कमाई नहीं कर पाई है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई पर 5 फीसदी गिरावट के साथ 470 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. बता दें कि आईआरएम एनर्जी ने आईपीओ के लिए 480 रुपये 505 रुपये के प्राइस बैंड तय था. वहीं, एनएसई पर गैस डिस्ट्रीब्यबशन कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 477.25 रुपये प्रति पर हुई है.

IRM Energy IPO Price Range
5 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए IRM एनर्जी के शेयर

लिस्टिंग पर दिखा गिरते बाजार का असर
कंपनी के शेयर पर बाजार के गिरावट का असर देखने को मिल रहा है. शेयर मार्केट में लगातार गिरावट के वजह से कंपनी के शेयर गिरावट के साथ लिस्टिंग हुई. शेयर बाजार में लगातार हाहाकार मचा हुआ है. बीएसई पर सेंसेक्स और एनएसई पर निफ्टी लगातार गिरावट के शिकार हो रहे है. आज बीएसई पर 88 स्टॉक में अपर सर्किट लगा है, जबकि 374 में लोअर सर्किट लगा है. पिछले 6 दिन से लगातार गिरावट के वजह से निवेशकों के 18.85 करोड़ रुपये डूब चुके है.

गैस डिस्ट्रीब्यबशन कंपनी आईआरएम एनर्जी का 545.40 करोड़ रुपये का आईपीओ 18 से 20 अक्टूबर तक खुला था. इस आईपीओ में 480 रुपये 505 रुपये के प्राइस बैंड तय था. आईआरएम एनर्जी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 545.40 करोड़ रुपये का था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.