ETV Bharat / business

आईनॉक्स इंडिया के शेयर 44 फीसदी उछाल के साथ लिस्ट, निवेशकों को मिला अच्छा लिस्टिंग पॉप

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 12:04 PM IST

आईनॉक्स इंडिया के शेयरों ने स्टॉक एक्सचेंजों पर 44 फीसदी के प्रीमियम पर अपनी शुरुआत की, जिससे निवेशकों को एक अच्छा लिस्टिंग पॉप मिला है. पढ़ें पूरी खबर...( INOX India market listing, INOX India share price, INOX India analyst view, INOX India trading strategy)

INOX India market listing
आईनॉक्स इंडिया के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट

नई दिल्ली: क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली आईनॉक्स इंडिया के शेयर इश्यू प्राइस 660 रुपये से 44 फीसदी उछाल के साथ बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में लिस्ट हुए. बीएसई पर शेयर ने इश्यू प्राइस से 41.38 प्रतिशत चढ़कर 933.15 रुपये पर शुरुआत की. बाद में 48.31 प्रतिशत के उछाल के साथ 978.90 रुपये पर पहुंच गया. आईनॉक्स इंडिया (आईएनओएक्ससीवीए) के शेयरों ने स्टॉक एक्सचेंजों पर 44 प्रतिशत के प्रीमियम पर अपनी शुरुआत की, जिससे निवेशकों को एक अच्छा लिस्टिंग पॉप मिला.

14-18 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था
आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ 14-18 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इस दौरान इसे 61.28 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस IPO के माध्यम से कंपनी का इरादा 1459.32 करोड़ रुपये जुटाने का था, जो पूरी तरह से 2.21 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) था. इस बीच IPO का प्राइस रेंज मूल्य 627-660 रुपये प्रति शेयर था. क्रायोजेनिक टैंक निर्माता आईनॉक्स इंडिया के सार्वजनिक निर्गम को सभी श्रेणी के निवेशकों, विशेषकर संस्थानों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली थी.आईपीओ को कुल मिलाकर 61.28 गुना अभिदान मिला, जबकि क्यूआईबी हिस्से को 147.80 गुना बोलियां मिली थी.

एंकर निवेशकों से जुटाए 438 करोड़ रुपये
गैर-संस्थाओं का हिस्सा 53.20 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 15.30 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह इश्यू पूरी तरह से इसके मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 2.21 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव था. ओएफएस के तहत सिद्धार्थ जैन, पवन कुमार जैन, नयनतारा जैन, इशिता जैन, मंजू जैन, लता रूंगटा समेत अन्य ने शेयर बेचे थे. कंपनी ने बुधवार को आईपीओ के तहत एंकर निवेशकों से 438 करोड़ रुपये जुटाए थे.

ये भी पढ़ें-

इंडिया शेल्टर फाइनेंस का शेयर इश्यू प्राइस पर 26 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट

डोम्स इंडस्ट्रीज के निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, लिस्ट हुआ पेंसिल बनाने वाली कंपनी का IPO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.