ETV Bharat / business

India Export: भारतीय वस्तुओं- सेवाओं का निर्यात, 760 अरब डॉलर पार करने को तैयार

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 9:40 AM IST

भारतीय वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात पर भरोसा जताते हुए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में यह 760 अरब डॉलर के स्तर को पार कर जाएगा.

India Export
भारतीय वस्तुओं- सेवाओं का निर्यात, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल

नई दिल्ली : वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्तवर्ष में भारतीय वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 760 अरब डॉलर के स्तर को पार कर जाएगा. उद्योग निकाय एसोचैम के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि 2021-22 में देश का माल और सेवा निर्यात क्रमश: 422 अरब डॉलर और 254 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया, जिससे कुल शिपमेंट 676 अरब डॉलर हो गया.

साल के अंत तक 760 अरब डॉलर का निर्यात : गोयल ने कहा कि जाहिर तौर पर सेवाओं में काफी तेजी से विकास हुआ है. लेकिन दोनों (वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात) में वृद्धि अच्छी है. संभवत: हम साल का अंत करीब 760 अरब डॉलर (निर्यात में) के साथ करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि भारत ऐसे समय में एक उज्‍जवल स्थान के रूप में उभरा है, जब पूरी दुनिया मंदी, उच्च मुद्रास्फीति और उच्च ब्याज दरों का सामना कर रही है. गोयल ने जोर देकर कहा कि पिछले नौ वर्षो में सरकार का ध्यान यह सुनिश्चित करने पर रहा है कि अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत हो.

मंत्री ने यह भी कहा कि उद्योग ने यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि भारत के Free trade Agreement (FTA) की गति समझौतों की गुणवत्ता से समझौता करने की कीमत पर नहीं आई है और यह व्यापक हितधारक परामर्श के बाद किया गया है.
(आईएएनएस)

पढ़ें : भारत साल के अंत तक दो अन्य FTA को अंतिम रूप दे देगाः गोयल

पढ़ें : Home Sale: इन 7 शहरों ने जनवरी-मार्च में घरों की बिक्री में बनाया रिकार्ड, चेक करें शहरों की लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.