ETV Bharat / business

भारत चालू वित्त वर्ष में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन सकता है

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 10:44 PM IST

indian economy
भारतीय अर्थव्यवस्था

चालू वित्त वर्ष में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन सकता है. सरकारी सूत्र ने कहा कि देश में मंदी आने की आशंका वाली कोई बात नहीं है. हम वृद्धि के रास्ते पर हैं. देश चालू वित्त वर्ष तथा अगले वित्त वर्ष में तीव्र आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था होगा.

नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई, चालू खाते के घाटे में बढ़ोतरी और रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बावजूद भारत चालू वित्त वर्ष में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगा. सरकार के एक वरिष्ठ सूत्र ने बुधवार को यह बात कही. सूत्र ने कहा कि आयात बिल बढ़ने से व्यापार घाटा बढ़ा है और विदेशी मुद्रा भंडार कम हुआ है. इससे चालू खाते के घाटे (कैड) के बढ़ने को लेकर चिंता बढ़ी है. लेकिन स्थिति जल्द स्थिर होने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि सरकार मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये रिजर्व बैंक के साथ मिलकर लगातार काम कर रही है. सूत्र ने कहा, 'जमीनी स्तर पर जो जानकारी मिल रही है, उससे पता चलता है कि खाद्य तेल और कच्चे तेल के दाम नरम हुए है... मानसून अच्छा रहने का अनुमान है. इन सबको दुखते हुए आने वाले समय में मुद्रास्फीति को लेकर दबाव कम होने की उम्मीद है.'

गौरतलब है कि खुदरा मुद्रास्फीति लगातार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है. जून महीने में मंहगाई दर 7.01 प्रतिशत रही है. रिजर्व बैंक को दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है और यह छह महीने से लगातार संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है. सूत्र ने कहा, 'देश में मंदी आने की आशंका वाली कोई बात नहीं है. हम वृद्धि के रास्ते पर हैं... देश चालू वित्त वर्ष तथा अगले वित्त वर्ष में तीव्र आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था होगा.' वैश्विक स्तर पर रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन तथा ताइवान के बीच बढ़ते तनाव के कारण उत्पन्न अंतरराष्ट्रीय स्थिति के बीच सूत्र ने यह बात कही.

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत से अधिक रहने का अनुमान जताया है. यह किसी भी बड़ी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर से अधिक है. रुपये के बारे में सूत्र ने कहा, 'अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में सात प्रतिशत की गिरावट चिंता का विषय नहीं है और सरकार तथा आरबीआई स्थिति को संभालने को लेकर प्रतिबद्ध है. सरकार तथा आरबीआई रुपये पर लगातार नजर रखे हुए है.'

यह भी पढ़ें- रेपो रेट बढ़ने से आपका लोन कितना हुआ महंगा, समझें

भुगतान संतुलन संकट के बारे में उन्होंने कहा कि कच्चे तेल और इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमतें कम हुई हैं. ऐसे में कैड के कारण कोई खास समस्या नहीं होनी चाहिए. विशेषज्ञों के अनुसार, चालू खाते का घाटा चालू वित्त वर्ष में उछलकर जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के 3.0 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान है जो पिछले साल 1.2 प्रतिशत था. कच्चे तेल की कीमत में हाल के दिनों में कमी आई है और यह 95-96 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. पिछले महीने यह 110 डॉलर प्रति बैरल तक चली गयी थी. इससे आयातकों को राहत मिली है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.