ETV Bharat / business

India Mobile Congress 2023: जियो सैटेलाइट टेक्नोलॉजी का करेगा यूज, देश के चप्पे-चप्पे में पहुंचेगा हाई स्पीड इंटरनेट

author img

By PTI

Published : Oct 27, 2023, 12:36 PM IST

इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान रिलायंस जियो ने कहा कि जियो ने भारत के पहले रिमोट ज्योग्राफिकल एरिया में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं का सफलतापूर्वक डेमोस्ट्रेशन किया है. पढ़ें पूरी खबर...(Jio demonstrates, JioSpaceFiber, Gigabit broadband, India Mobile Congress 2023,Reliance Jio Chairman, Akash Ambani)

India Mobile Congress 2023
जियो सैटेलाइट टेक्नोलॉजी का करेगा यूज

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रगति मैदान के भारत मंडपन में 7 वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 '5जी' यूज केस लैब्स देंगे. इस कार्यक्रम में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि जीओ ने भारत के पहले रिमोट ज्योग्राफिकल एरिया में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं का सफलतापूर्वक डेमोस्ट्रेशन किया. जियो भारत की पहली सेटेलाइट बेस गीगा फाइबर सेवा देने वाली ब्रॉडबैंड होगी.

पीएम मोदी को जियो सैटेलाइट बेस्ड यूनिट दिखाते आकाश अंबानी

Jio ने शुक्रवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में अपने नए सैटेलाइट ब्रॉडबैंड JioSpaceFiber का प्रदर्शन किया है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कार्यक्रम में जियो पवेलियन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जियोस्पेसफाइबर सहित जियो की स्वदेशी तकनीक और उत्पादों का डेमोस्ट्र भी किया है. कंपनी ने एक रिलीज में कहा कि यह सेवा पूरे देश में बेहद किफायती कीमतों पर उपलब्ध होगी.

भारत में 450 मिलियन लोग Jio का यूज कर रहे
Jio वर्तमान में 450 मिलियन से अधिक भारतीय उपभोक्ताओं को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड फिक्स्ड लाइन और वायरलेस सेवाएं प्रदान करता है. भारत में हर घर के लिए डिजिटल समावेशिता में तेजी लाने के लिए, Jio ने अपनी प्रमुख ब्रॉडबैंड सेवाओं, JioFiber और JioAirFiber में JioSpaceFiber को जोड़ा है. सैटेलाइट नेटवर्क मोबाइल बैकहॉल के लिए अतिरिक्त क्षमता का भी समर्थन करेगा. इससे देश के दूरदराज के हिस्सों में Jio 5G की उपलब्धता और पैमाने में वृद्धि होगी. जियो दुनिया की लेटेस्ट मीडियम अर्थ ऑर्बिट (एमईओ) सेटेलाइट टेक्नोलॉजी तक पहुंचने के लिए एसईएस के साथ साझेदारी कर रहा है. ये एकमात्र एमईओ समूह है जो अंतरिक्ष से वास्तव में यूनिक गीगाबिट, फाइबर जैसी सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है.

  • #WATCH | While addressing the 7th edition of the India Mobile Congress, Akash Ambani, Chairman of Reliance Jio Infocomm Ltd, says, "Our Prime Minister has unified the country in many ways...Through GST, he has created One Nation, One Tax, and One Market...He has led a digital… pic.twitter.com/en8QZE5Zof

    — ANI (@ANI) October 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Jio के पास SES के O3b और नए O3b mPOWER सेटेलाइट के संयोजन तक पहुंच होने के साथ, यह एकमात्र कंपनी है. जियो ने कहा कि Jio गेम-चेंजिंग तकनीक प्रदान करती है, जो गरनटेड रेलिबिलिटी और सेवा लचीलेपन के स्तर के साथ पूरे भारत में स्केलेबल और किफायती ब्रॉडबैंड प्रदान करती है. भारत के चार सबसे दूरस्थ स्थानों को पहले ही JioSpaceFiber से जोड़ा जा चुका है. ये हैं गुजरात में गिर, छत्तीसगढ़ में कोरबा, ओडिशा में नबरंगपुर और ओएनजीसी-जोरहाट असम. आकाश अंबानी ने कहा कि Jio ने भारत में लाखों घरों और व्यवसायों को पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट का अनुभव करने में सक्षम बनाया है. JioSpaceFiber के साथ, हम अभी तक जुड़े लाखों लोगों तक अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- US Vs Google Anti-Trust Case : अमेरिका में चल रहे ट्रायल में गवाही देंगे सुंदर पिचाई, 30 अक्टूबर को पेशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.