ETV Bharat / business

Pizza Company's Shares : पिज्जा कंपनियों पर दिख रहा ICC वर्ल्ड कप का असर, शेयर में आया उछाल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 1:19 PM IST

ICC world Cup का असर पिज्जा कंपनियों के शेयर पर दिखने लगा है. इसके साथ ही कई कंपनियों ने अपने पिज्जा के रेट में भी 50 फीसदी तक की कटौती कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Pizza Company's Shares
पिज्जा कंपनी के शेयर

नई दिल्ली: क्रिकेट विश्व कप 2023 आज से शुरू हो रहा है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक शानदार मौका होता है. अगर आप क्रिकेट देखने के साथ शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते है तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है. विश्व कप के साथ पिज्जा का आनंद लें और पैसे भी कमा लें. क्योंकि अधिकतर लोग क्रिकेट देखते वक्त पिज्जा खाना पसंद करते हैं. इसके लिए पिज्जा कंपनियों ने अपने पिज्जा रेंज में जोरदार कटौती की है.

बता दें कि कंपनी ने पिज्जा की कीमतों में 50 फीसदी तक कटौती कर दी है, ताकि ग्राहक क्रिकेट महामुकाबला बिना किसी हिचक के पिज्जा खाने का लुत्फ उठा सकें. पिज्जा का लुफ्त उठाने के साथ ही पैसे कमाने का अच्छा मौका है. जहां बाजार में कई दिनों से गिरावट दिखी है. वहीं, इन दिनों पिज्जा कंपनियों के शेयर में काफी उछाल देखने को मिल रहा है.

इन कंपनियों के शेयर में दिखा विश्व कप का असर
Westlife Foodworld Ltd के शेयर 5.40 फीसदी के गिरावट के साथ 953 पर कारोबार कर रहे है, Devyani International Ltd के शेयर आज बाजार में उछाल के साथ कारोबार कर रहे है. इसके शेयर 2.60 फीसदी बढ़त के साथ 219 पर है, Restaurant Brands Asia Ltd के शेयर 3 अंकों के बढ़त के साथ 127 पर है, Jubilant FoodWorks Ltd के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है. इसके शेयर 1.50 फीसदी के गिरावट के साथ 532 पर है, McDonald's के शेयर 1.32 फीसदी बढ़त के साथ 255 पर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- देवयानी इंटरनेशनल का 1,838 करोड़ रुपये का आईपीओ चार अगस्त को खुलेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.