ETV Bharat / business

Growth Rate in First Quarter : पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.8 फीसदी, आरबीआई के अनुमान से कम

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 6:30 PM IST

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

एनएसओ के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी दर में वृद्धि 7.8 फीसदी रही. आरबीआई ने इससे अधिक का अनुमान लगाया था.

नई दिल्ली : कृषि क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 13.1 प्रतिशत रही थी. इसके साथ ही भारत प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला देश बना हुआ है. चीन की जीडीपी वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में 6.3 प्रतिशत रही.

जीडीपी से आशय देश में निश्चित अवधि में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य से है. एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर आलोच्य तिमाही में 3.5 प्रतिशत रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.4 प्रतिशत थी. हालांकि विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर जून तिमाही में घटकर 4.7 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6.1 प्रतिशत थी. जीडीपी वृद्धि दर 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 6.1 प्रतिशत तथा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4.5 प्रतिशत थी.

इस बीच ये भी खबर है कि रूस से तेल खरीदने की रफ्तार कम हो गई है. बारिश के मौसम की वजह से तेल का आयात कम हुआ. आपको बता दें कि भारत पूरी दुनिया में तेल का तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर है.

ये भी पढ़ें : OCCRP Report on Adani Group : अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग जैसी ही एक और रिपोर्ट, शेयर भाव में गिरावट, ग्रुप ने बताया- रीसाइकिल्ड आरोप

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.