ETV Bharat / business

खुशखबरी : सुकन्या समृद्धि योजना और एफडी पर अब ज्यादा मिलेगा ब्याज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 7:58 PM IST

Sukanya Samriddhi scheme : सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 0.20 फीसदी के अलावा तीन वर्ष की एफडी पर 0.10 फीसदी ब्याज बढ़ा दिया है. पढ़िए पूरी खबर... raised the interest rates

Sukanya Samriddhi scheme
सुकन्या समृद्धि योजना

नई दिल्ली : सरकार ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए शुक्रवार को सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 0.20 प्रतिशत और तीन साल की सावधि जमा योजना पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दीं. अन्य सभी छोटी योजनाओं के लिए दरें पहले की तरह बनी रहेंगी.

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर ब्याज दर मौजूदा आठ प्रतिशत से बढ़ाकर 8.2 प्रतिशत कर दी गई है. तीन साल की सावधि जमा पर दर मौजूदा सात प्रतिशत से बढ़कर 7.1 प्रतिशत कर दी गई है. हालांकि, पीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत और बचत जमा पर ब्याज दर चार प्रतिशत पर यथावत रखी गई हैं. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दरें समान थीं.

किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है. इसकी परिपक्वता अवधि 115 माह है. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर एक जनवरी से 31 मार्च 2024 के लिए 7.7 प्रतिशत पर यथावत रखी गई है. मासिक आय योजना के लिए ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह निवेशकों के लिए 7.4 प्रतिशत होगी. सरकार हर तिमाही में मुख्य रूप से डाकघरों द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं पर देय ब्याज दरों को अधिसूचित करती है.

रिजर्व बैंक ने मई, 2022 के बाद नीतिगत रेपो दर को 2.5 प्रतिशत बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था जिससे बैंकों को भी जमा पर ब्याज दरें बढ़ानी पड़ी हैं. हालांकि रिजर्व बैंक ने इस साल फरवरी से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की लगातार पांच बैठकों में नीति दर पर यथास्थिति बनाए रखी है.

ये भी पढ़ें - Sukanya Samriddhi Yojana से मैच्योरिटी पर ₹50 लाख पाने के लिए कैसे करें निवेश, जानें

Last Updated : Dec 29, 2023, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.