ETV Bharat / business

Recession का भूत : कंपनी के लिए भर्ती कर रहे रिक्रूटर को इंटरव्यू के बीच में ही निकाला

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 3:50 PM IST

Google Layoffs News
गूगल में छंटनी

एक इंटरव्यू करने के बीच में गूगल द्वारा निकाले गए कर्मचारी ने अपना दर्द सोशल नेटवर्किंग साइट्स लिंक्डइन पोस्ट में अपने अनुभव को शेयर किया है. पढ़ें पूरी खबर..

नई दिल्ली : गूगल द्वारा निकाले गए 12,000 कर्मचारियों में से, एक रिक्रूटर के रूप में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि उसे एक इंटरव्यू करने के बीच में कंपनी द्वारा बर्खास्त कर दिया गया. आयरलैंड के डबलिन में कंपनी में 1.3 साल बिताने वाले गूगल के एक रिक्रूटर डैन लैनिगन रयान ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, 'दुर्भाग्य से, मुझे पिछले शुक्रवार को कई हजार अन्य लोगों के साथ गूगल से हटा दिया गया.'

उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद नहीं थी कि इस तरह अचानक नौकरी से निकाल दिया जाएगा. एक इंटरव्यू के बीच में ही सिस्टम से बाहर निकाल दिया गया.' उस समय को याद करते हुए जब उन्हें गूगल से नौकरी की पेशकश मिली थी, रयान ने कहा कि मुझे एक ड्रीम कंपनी के साथ एक ड्रीम जॉब मिली थी. मैं कुत्ते को टहला रहा था जब मेरे रिक्रूटर ने मुझे यह बताने के लिए बुलाया कि मेरा सिलेक्शन हो गया है. Google Layoffs News . Layoffs News 2023 .

हैशटैग ओपन टु वर्क
अपने लिंक्डइन पोस्ट में, उन्होंने आगे उल्लेख किया कि कंपनी में उनका अनुबंध सिर्फ एक और वर्ष के लिए बढ़ाया गया था और वेतन वृद्धि की भी बात चल रही थी, लेकिन वह 'छंटनी की चपेट में आ गए.' रेयान ने यह कहते हुए अपनी पोस्ट समाप्त की, 'मैं हैशटैग ओपन टु वर्क हूं और मैंने जो कुछ भी सीखा है और हासिल किया है और उसे अपनी अगली नौकरी में लाने के लिए तत्पर हूं, जो कहीं भी हो सकती है.'
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Job in Google : बर्खास्त भारतीय मूल के कर्मचारी का छलका दर्द, गूगल से नौकरी से निकालने पर लिखा भावनात्मक पोस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.