ETV Bharat / business

Gold Silver Share Market News : सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम बढ़े, डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 7:00 AM IST

Gold Silver Share Market News
सर्राफा बाजार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत भी बढ़कर 24.60 डॉलर प्रति औंस हो गयी, सोना भी तेजी के साथ 1936 डॉलर प्रति औंस हो गया. वैश्विक बाजार में अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख के बीच रुपये की विनिमय दर में मजबूती आई.

नयी दिल्ली/मुंबई : मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 300 रुपये की बढ़त के साथ 60100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59800 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 400 रुपये के उछाल के साथ 77500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,936 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी की कीमत भी बढ़कर 24.60 डॉलर प्रति औंस हो गयी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, “बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी आई. विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 300 रुपये बढ़कर 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा कि कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बीच डॉलर और बांड प्रतिफल में गिरावट के कारण सोना अपने तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 82.63 प्रति डॉलर पर
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 17 पैसे मजबूत होकर 82.63 के भाव पर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख के बीच रुपये की विनिमय दर में मजबूती आई. विश्लेषकों के अनुसार, पूंजी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों- FII की लिवाली और शेयर बाजारों में स्थिर रुख के साथ स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला. हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपये की बढ़त सीमित हुई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.67 के भाव पर खुला. कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 82.63 और नीचे में 82.81 के स्तर तक गया. कारोबार के अंत में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.63 पर बंद हुआ. यह मंगलवार के बंद भाव 82.80 की तुलना में 17 पैसे की बढ़त है. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत गिरकर 103.50 पर आ गया.

ये भी पढ़ें-

अमेरिकी आंकड़े बताते हैं कि वहां श्रम बाजार सुस्त हो रहा है, और ऐसे में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर में राहत देने का फैसला कर सकता है. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.56 प्रतिशत बढ़कर 85.97 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 11.43 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 65,087.25 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 4.80 अंक मामूली बढ़त के साथ 19,347.45 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.