ETV Bharat / business

Gold Silver Sensex News : आज शेयर बाजार खुलने से पहले जानिए क्या है सोने का भाव और शेयर बाजार का हाल

author img

By

Published : May 5, 2023, 7:27 AM IST

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. HDFC and Reliance Industries में लिवाली से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी लौटी . Gold rate today . Gold silver Price Today . Share Market Update

bse sensex Gold rate today . Gold Price Today. Gold silver Price Today . Silver Price Today
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी

नई दिल्ली / मुंबई : मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 312 रुपये की तेजी के साथ 61277 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 312 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 61277 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 15,580 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,046.60 डॉलर प्रति औंस हो गया.

हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 510 रुपये की तेजी के साथ 77092 रुपये प्रति किग्रा हो गया. MCX में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 510 रुपये यानी 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 77092 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 19,885 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25.91 डॉलर प्रति औंस हो गयी.

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी में तेजी
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 940 रुपये उछलकर 62020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61080 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 660 रुपये की तेजी के साथ 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल रात की तेजी के बाद घरेलू बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया."

Saumil Gandhi ने कहा कि मानक ब्याज दर में 25 आधार अंक (चौथाई प्रतिशत) की हालिया बढ़ोतरी के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगली बैठक से सख्त मौद्रिक नीति पर रोक लगाने के संकेत से डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट आने के कारण बृहस्पतिवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में तेजी आई. विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,039.50 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी बढ़कर 25.50 डॉलर प्रति औंस पहुंच गयी.

शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स निफ्टी मजबूत
विदेशी कोषों के प्रवाह और कुछ बड़ी कंपनियों... एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी लौटी और दोनों प्रमुख सूचकांक करीब एक प्रतिशत तक चढ़ गए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.91 प्रतिशत चढ़कर 61,749.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 604.61 अंक तक उछल गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 165.95 अंक यानी 0.92 प्रतिशत तेजी के साथ 18,255.80 अंक पर पहुंच गया.

Sensex में शामिल कंपनियों में Bajaj Finance, HDFC, HDFC Bank, Bajaj Finserv, Asian Paints, State Bank of India, Tata Consultancy Services, Bharti Airtel, Reliance Industries and Tata Steel में बढ़त दर्ज की गई. मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत शुद्ध लाभ कमाने वाली आवास वित्त कंपनी HDFC share 2.59 प्रतिशत चढ़ गया. दूसरी तरफ IndusInd Bank, Nestle, Power Grid, ITC, Tata Motors and Mahindra & Mahindra के शेयरों में गिरावट रही.

शेयर बाजारों में इस तेजी के पीछे विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की भूमिका को अहम माना जा रहा है. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 1,338 करोड़ रुपये मूल्य की शुद्ध खरीदारी की थी. एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया का कास्पी नुकसान में रहा. यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में नकारात्मक दिशा में कारोबार कर रहे थे. इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे.

फेडरल रिजर्व बैंक का असर
दरअसल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दर में एक और वृद्धि करने के फैसले का असर देखा गया. अमेरिका में ब्याज दर 0.25 प्रतिशत वृद्धि के साथ 16 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "हालांकि, भारतीय बाजार ने US central bank Federal Reserve की इस वृद्धि को पूर्वानुमान के मुताबिक माना. इसके साथ विदेशी निवेशकों का समर्थन बने रहने और प्रमुख कंपनियों में खरीदारी से बाजार को तेजी मिली." इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.18 प्रतिशत चढ़कर 73.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
(भाषा)

बड़ी खबर : BBC Share Market Report : शेयर मार्केट में निवेश करने वाले रहें सावधान, इस सेक्टर में करें सोच-समझकर निवेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.