ETV Bharat / business

FPI Investment : भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा, अबतक ₹16,405 करोड़ किए निवेश

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 11:28 AM IST

विदेशी निवेशकों का भारत में जून माह में भी निवेश का सिलसिला जारी है. अबतक FPI Investment 16,405 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

FPI Investment
विदेशी निवेशक

नयी दिल्ली : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय शेयर बाजारों में निवेश का सिलसिला जून में लगातार चौथे महीने जारी है. देश की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार और सकारात्मक वृद्धि परिदृश्य के बीच जून में अबतक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 16,405 करोड़ रुपये का निवेश किया है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. एफपीआई ने मई में शेयरों में 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया था. यह उनके निवेश का नौ माह का उच्चस्तर था.

अप्रैल में उन्होंने शेयरों में 11,631 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये डाले थे. इससे पहले जनवरी-फरवरी के दौरान एफपीआई ने शेयरों से 34,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी. वित्तीय सलाहकार कंपनी क्रेविंग अल्फा के प्रमुख भागीदार मयंक मेहरा ने कहा, ‘मौजूदा निवेश के रुझान को देखते हुए उम्मीद है कि FPI की रुचि पूरे जून महीने में भारतीय बाजारों के प्रति बनी रहेगी.’ उन्होंने कहा कि मौजूदा आर्थिक सुधार, कंपनियों की सकारात्मक आय और अनुकूल नीतिगत माहौल की वजह से FPI का भारतीय बाजारों में सकारात्मक प्रवाह जारी रहेगा.

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा-
'भारतीय बाजार लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं जिसकी वजह से मूल्यांकन को लेकर चिंता पैदा हो सकती है. इसके अलावा सख्त नियामकीय नियमों की वजह से भी भारतीय बाजार में विदेशी पूंजी का प्रवाह प्रभावित हो सकता है.’

आंकड़ों के मुताबिक, एक से 16 जून के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 16,406 करोड़ रुपये का निवेश किया. शेयरों के अलावा एफपीआई ने समीक्षाधीन अवधि में ऋण या बॉन्ड बाजार में भी 550 करोड़ रुपये डाले हैं. इस साल यानी 2023 में अबतक विदेशी निवेशक भारतीय शेयरों में 45,600 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं. वहीं बॉन्ड बाजार में उनका निवेश 8,100 करोड़ रुपये रहा है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.