ETV Bharat / business

FADA ने जारी किया रिजल्ट, अक्टूबर महीने में 7.83 फीसदी वाहन बिक्री में आई गिरावट

author img

By PTI

Published : Nov 6, 2023, 12:39 PM IST

FADA (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) ने रिपोर्ट जारी कर बताया है कि वाहन बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 7.73 फीसदी गिरकर 21,17,596 इकाई रह गई. साथ ही बताया कि श्राद्ध की अवधि की वजह से खरीद गिरने के कारण नई खरीदारी प्रभावित हुई है. पढ़ें पूरी खबर...(Federation of Automobile Dealers Associations, FADA, Automobile, sales)

FADA  report
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन

नई दिल्ली: घरेलू बाजार में खुदरा वाहन बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 7.73 फीसदी गिरकर 21,17,596 इकाई रह गई. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य रूप से श्राद्ध की अवधि में दोपहिया वाहनों की खरीद गिरने के कारण नई खरीदारी प्रभावित हुई है. एफएडीए ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर, 2022 में घरेलू बाजार में खुदरा वाहन बिक्री 22,95,099 इकाई रही थी.

एफएडीए ने हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 12.60 फीसदी घटकर 15,07,756 इकाई रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 17,25,043 इकाई थी. इसी तरह, यात्री वाहन खंड में भी अक्टूबर में खुदरा बिक्री 1.35 फीसदी गिरकर 3,53,990 इकाई रही, जो अक्टूबर, 2022 में 3,58,884 इकाई रही थी. दूसरी ओर, तिपहिया वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 45.63 फीसदी बढ़कर 1,04,711 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 71,903 इकाई थी.

ट्रैक्टर की सेल में आई बढ़ोतरी
ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री भी अक्टूबर में 6.15 फीसदी बढ़कर 62,440 इकाई हो गई, जो अक्टूबर, 2022 में 58,823 इकाई थी. इस साल अक्टूबर में वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री 10.26 फीसदी बढ़कर 88,699 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 80,446 इकाई थी. एफएडीए के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, इस महीने में अशुभ माना जाने वाला श्राद्ध काल 14 अक्टूबर तक रहा. नतीजतन, यह आंकड़े भारतीय वाहन खुदरा क्षेत्र में वृद्धि के वास्तविक प्रक्षेपवक्र को सटीक रूप से नहीं दिखाते हैं. एफएडीए के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के पहले 15 दिन में (श्राद्ध का समय) सालाना आधार पर आठ प्रतिशत की गिरावट देखी गई, लेकिन पूरे महीने की तुलना करने पर 13 फीसदी की वृद्धि दिखती है, जो अच्छी बाजार मांग का संकेत है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.