ETV Bharat / business

BlueSky: एलन मस्क का फैसला पड़ा भाड़ी, एक्स के बदले ब्लूस्काई को पंसद कर रहे यूजर्स

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 1:15 PM IST

एलन मस्क ने जब से अनाउंस किया है कि एक्स अब पूरी तरीके से पेड सर्विस में बदल जाएगा. इसके बाद से ही डोर्सी की सोशल मीडिया नेटवर्क ब्लूस्काई पर लगातार नए यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस ऐप पर 20.6 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

BlueSky
ब्लूस्काई

नई दिल्ली: एलन मस्क द्वारा जल्द ही सभी एक्स यूजर्स से मासिक शुल्क लेने की घोषणा के बाद जैक डोर्सी समर्थित सोशल मीडिया नेटवर्क ब्लूस्काई में नए यूजर्स के साइन-अप में वृद्धि देखी गई. इस सप्ताह की शुरुआत में एलन मस्क की घोषणा का उल्टा असर हुआ है. क्योंकि ब्लूस्काई पर रोजाना सक्रिय यूजर्स ने रिकॉर्ड तोड़ दिया साइन अप किया है. एनालिटिक्स फर्म सिमिलरवेब के आंकड़ों के अनुसार, मस्क की घोषणा के दिन ब्लूस्काई के एंड्रॉइड ऐप पर प्रतिदिन पांच लाख सक्रिय यूजर थे. और इसका अब वेब ट्रैफिक और भी अधिक बढ़ गया.

एक्स के बदले यूजर्स चुना ब्लूस्काई
एंड्रॉइड पर, ब्लूस्काई के लिए दैनिक सक्रिय यूजर्स में 20.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क की घोषणा के बाद ब्लूस्काई को एक दिन में 53,585 लोगों ने साइनअप किया जो प्लेटफॉर्म के लगभग 11.3 लाख यूजर्स का पांच प्रतिशत है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ लाइव-स्ट्रीम बातचीत में, एक्स के मालिक ने यह विचार रखा था कि सोशल नेटवर्क एक्स अब एक मुफ्त साइट नहीं रह सकता है.

इसका मतलब है कि मस्क यूजर्स से एक्स को यूज करने के लिए मासिक शुल्क लेंगे. मस्क ने कहा, 'बॉट्स की विशाल सेना का मुकाबला करने का यही एकमात्र तरीका है, जिसके बारे में मैं सोच सकता हूं.'

एलन मस्क की एक्स अब पूरी तरीके से पेड सर्विस में बदल जाएगा. मस्क ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि एक्स को हर महीने यज करने वाले लोगों की संख्या 550 मिलियन यूजर्स है. एक्स पर हर रोज 100 से 200 मिलीयन पोस्ट डाले जाते है. लेकिन मस्क के इस अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगों ने अपने लिए दूसरा प्लेटफॉम चुन लिया है, जिसके वजह से डोर्सी समर्थित सोशल मीडिया नेटवर्क ब्लूस्काई में नए यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.