ETV Bharat / business

CCPA action started : IAS परीक्षा की तैयारी कराने वाले 20 कोचिंग सेंटरों पर CCPA की कार्रवाई

author img

By PTI

Published : Oct 24, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 5:32 PM IST

nion Public Service Commission
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) IAS की भर्ती परीक्षा की तैयारी कराने वाले 20 कोचिंग सेंटर के खिलाफ अनुचित व्यापार व्यवहार की जांच कर रहा है। यह जांच भ्रामक विज्ञापनों तथा परीक्षाओं में सफल (टॉपर्स) रहे अभ्यार्थियों की तस्वीरों के अनुचित इस्तेमाल के लिए की जा रही है.( IAS, UPSC Exams, Central Consumer Protection Authority, Union Public Service Commission, CCPA action started against 20 coaching centers )

नई दिल्ली : केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (Central Consumer Protection Authority) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की भर्ती परीक्षा की तैयारी कराने वाले 20 कोचिंग सेंटर के खिलाफ अनुचित व्यापार व्यवहार की जांच कर रहा है. यह जांच भ्रामक विज्ञापनों तथा परीक्षाओं में सफल (टॉपर्स) रहे अभ्यार्थियों की तस्वीरों के अनुचित इस्तेमाल के लिए की जा रही है. CCPA की चेयरपर्सन निधि खरे ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि 20 में से तीन संस्थानों राउज आईएएस स्टडी सर्कल, चहल अकादमी और आईक्यूआरए आईएएस पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

CCPA
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण

इन कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी

हालांकि जुर्माने के आदेश के खिलाफ राउज आईएएस स्टडी सर्किल(Rouse IAS Study Circle) ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (NCDRC) में अपील दायर कर दी है. वहीं CCPA से नोटिस पाने वाले कोचिंग संस्थान आईएएस बाबा ने इसके खिलाफ स्थगन ले लिया है. खरे ने कहा कि वाजीराव एंड रेड्डी इंस्टीट्यूट, चहल अकादमी, खान स्टडी ग्रुप आईएएस, एपीटीआई प्लस, एनालॉग आईएएस, शंकर आईएएस, श्रीराम आईएएस, बायजू आईएएस, अनएकेडमी, नेक्स्ट आईएएस, दृष्टि आईएएस, आईक्यूआरए आईएएस, विजन आईएएस, आईएएस बाबा, योजना आईएएस, प्लूटस आईएएस, एएलएस आईएएस, राउज आईएएस स्टडी सर्कल को नोटिस जारी किया गया है.

चार केंद्रों पर लगाया जुर्माना
खरे ने कहा कि सफल छात्रों के बारे में जानबूझकर अहम जानकारी छिपाने के लिए पिछले डेढ़ साल में कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किए गए हैं. हमने चार केंद्रों पर जुर्माना लगाया है, जबकि अन्य मामलों की जांच चल रही है. आमतौर पर यूपीएससी (Union Public Service Commission) परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद कई कोचिंग संस्थान विज्ञापनों की होड़ में लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि हर साल 10 लाख से अधिक छात्रों में से औसतन 900 छात्र यूपीएससी परीक्षा पास करते हैं. अधिकारी ने कहा कि 2022 में यूपीएससी के अंतिम परिणाम आने के बाद कुल 933 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की गई थी. हालांकि, 20 संस्थानों ने अपने जिन छात्रों के चयन का दावा किया, वह संख्या यूपीएससी की सिफारिशों से उल्लेखनीय रूप से अधिक थी.

CCPA
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण

प्रचार के लिए ऐसे करते हैं इस्तेमाल
उन्होंने कहा कि कई कोचिंग संस्थान जानबूझकर महत्वपूर्ण जानकारी छिपाकर अपने छात्र के समान रैंक धारक का दावा करते हैं. उन्होंने कहा कि सफल उम्मीदवार ने विभिन्न विषयों और प्रारंभिक या मुख्य परीक्षा के लिए कई संस्थानों में कोचिंग ली होती है. खरे ने कहा कि ये संस्थान स्पष्ट रूप से यह नहीं बताते हैं कि वे छात्र संस्थान में किन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे थे. सीसीपीए के अनुसार, भारत में कोचिंग उद्योग का मौजूदा राजस्व लगभग 58,088 करोड़ रुपये है. लगभग दो लाख छात्र सालाना इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा जाते हैं. वहीं दिल्ली को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग का केंद्र माना जाता है.

ये भी पढें-

भावी आईएएस अरीबा नोमान ने कहा कि 20 घंटे पढ़ने से ज्यादा जरूरी है सही प्लानिंग

मिजोरम में सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों की कोचिंग का खर्च उठाएगी सरकार

Last Updated :Oct 24, 2023, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.