ETV Bharat / business

Blue Jet Healthcare IPO : आईपीओ से पहले ही ब्लू जेट हेल्थकेयर ने एंकर निवेशकों से जुटाए 252 करोड़ रुपये

author img

By PTI

Published : Oct 24, 2023, 4:08 PM IST

ब्लू जेट हेल्थकेयर अपना आईपीओ लेकर आ रहा है. कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 25 से 27 अक्टूबर तक खुला रहेगा. आईपीओ से पहले ही कंपनी ने कर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटा लिए है. पढ़ें पूरी खबर...(Blue Jet Healthcare, initial public offering, IPO, Government Pension Fund Global, Aditya Birla Sun Life Insurance Company, ICICI Prudential Mutual Fund , HDFC , Nippon India , Edelweiss MF and Bandhan)

Blue Jet Healthcare IPO
ब्लू जेट हेल्थकेयर

नई दिल्ली: फार्मास्युटिकल कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर ने घोषणा की है इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के अनुसार, कंपनी ने 22 फंडों को 346 रुपये प्रति शेयर पर 72.85 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं, जो कि प्राइस बैंड का ऊपरी स्तर भी है. कंपनी के एंकर निवेशक में सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल, बीएनपी पारिबा आर्बिट्राज, सोसाइटी जेनरल, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) पीटीई लिमिटेड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ, एडलवाइस एमएफ और बंधन एमएफ शामिल हैं.

Blue Jet Healthcare IPO
ब्लू जेट हेल्थकेयर

25 से 27 अक्टूबर तक आईपीओ खुलेगा
बता दें कि कंपनी का आईपीओ 25 से 27 अक्टूबर तक खुली रहेगा. इसके आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 329 रुपये से 346 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल 'ओएफएस' (OFS) है, इसलिए पूरी इनकम बिक्री करने वाले शेयर होल्डर्स के पास जाएगी, और कंपनी को इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा. पहले पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस रेंज अधिकतम और न्यूतम 799 करोड़ रुपये और 840.27 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. निवेशक कम से कम 43 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 43 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.

ब्लू जेट कंपनी के बारे में
ब्लू जेट कंपनी मुंबई में स्थित है. इनोवेटर फार्मास्युटिकल कंपनियों और मल्टीनेशनल जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनियों को टारगेट स्पेसिफिक प्रोडक्ट पेश कर रही है. कंपनी ने पिछले पांच दशकों में, 100 से अधिक उत्पाद विकसित किए हैं, जिनमें से 40 से अधिक का व्यावसायीकरण किया गया है. 30 जून, 2023 तक, कंपनी की महाराष्ट्र के शहाद, अंबरनाथ और महाड में तीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी थी. इसके अलावा, वित्त वर्ष 2011 के बाद कंपनी ने अंबरनाथ में लीजहोल्ड आधार पर एक ग्रीनफील्ड इंडस्ट्री सुविधा का अधिग्रहण किया.

FY22 में, कंपनी की 76 फीसदी आय यूरोप से आई, इसके बाद भारत (17.14 फीसदी ), अमेरिका (4.18 फीसदी ) और कुछ अन्य देशों का स्थान रहा. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, ब्लू जेट हेल्थकेयर के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग करने का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.