ETV Bharat / business

BOM Home Loan: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दी राहत, अब होम लोन पर देना होगा इतना ब्याज

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 6:47 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Bank of Maharashtra: पुणे स्थित राज्य के स्वामित्व वाला ऋणदाता इस प्रकार होम लोन की ब्याज दर में कटौती करने वाला दूसरा बैंक बन गया है. पिछले शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दर को घटाकर 8.50% कर दिया था.

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने आवास ऋण पर ब्याज दरों में कटौती की रविवार को घोषणा (BOM reduced interest rate on home loan ) की. बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दर को मौजूदा 8.6 प्रतिशत से घटाकर 8.4 प्रतिशत कर दिया है. बैंक ने एक बयान में कहा कि नई दरें 13 मार्च 2023 से प्रभावी होंगी. बैंकिग क्षेत्र में 8.4 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ यह आवास ऋण सबसे सस्ते आवास ऋणों में से एक है.

बयान के मुताबिक बैंक रक्षा कर्मियों, अर्द्धसैनिक बलों के लिए भी विशेष ब्याज दर की पेशकश करता है. इसके अलावा स्वर्ण, आवास और कार ऋण पर प्रक्रिया शुल्क में पूरी छूट दे रहा है. पिछले सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी आवास ऋण की ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती करते हुए 8.5 प्रतिशत कर दिया था. बैंक ने एमएसएमई ऋण पर ब्याज की दरों को भी घटा दिया था. बैंक एमएसएमई ऋण पर 8.4 प्रतिशत की दर से ब्याज लेना शुरू करेगा.

बीओबी ने एक बयान में कहा था कि ब्याज दरों में किए गए दोनों बदलाव पांच मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक ही प्रभावी रहेंगे. वही बीओएम के प्रबंध निदेशक एएस राजीव ने ईटी से कहा कि यह खुदरा अग्रिमों की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए एक व्यावसायिक रणनीति है, विशेष रूप से आवास ऋण की दरों को कम करने के लिए बैंक को होम लोन दरों को कम करने के लिए प्रेरित किया गया था. आपको बता दें BoM ने पहले होम लोन के साथ-साथ गोल्ड लोन और कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी थी.
(PTI भाषा)

ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऋण वृद्धि के मामले में सार्वजनिक बैंकों में सबसे आगे

Last Updated :Mar 13, 2023, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.