ETV Bharat / business

Mobile Speed Globally: भारत में मोबाइल डाउनलोड स्पीड में आई तेजी, रैंक में 10 स्पॉट की लगाई छलांग

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 4:27 PM IST

नेटवर्क इंटेलीजेंस और कनेक्टिविटी इनसाइट्स प्रदाता ऊकला ने मोबाईल स्पीड को लेकर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके अनुसार भारत में डाउनलोड स्पीड में सुधार हो रहा है, साथ ही इसकी रैकिंग में भी. जानें भारत Mobile Speed Globally में किस रैंक पर है.

Mobile Speed Globally
मोबाइल डाउनलोड स्पीड

नई दिल्ली : रिलायंस जियो और एयरटेल की बदौलत 5जी रिलीज स्पीड पकड़ रहा है. भारत ने जनवरी के महीने में वैश्विक स्तर पर औसत मोबाइल स्पीड में 10 स्थानों की छलांग लगाई, जिसके बाद यह दिसंबर में 79वें स्थान से 69वें स्थान पर पहुंच गया. सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. नेटवर्क इंटेलीजेंस और कनेक्टिविटी इनसाइट्स प्रदाता ऊकला के अनुसार, देश ने समग्र औसत फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के लिए विश्व स्तर पर रैंक में दो स्थान (दिसंबर में 81वें से जनवरी में 79वें स्थान पर) की वृद्धि की है.

भारत में डाउनलोड स्पीड कितनी : भारत में ओवरऑल फिक्स्ड मीडियन डाउनलोड स्पीड दिसंबर में 49.14 Megabits per second (MBPS) से जनवरी में 50.02 MBPS तक मामूली वृद्धि देखी गई. नवंबर में, भारत औसत मोबाइल स्पीड में विश्व स्तर पर 105वें स्थान पर रहा. ऊकला ने इस साल जनवरी में 29.85 MBPS की औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड भी दर्ज की, जो दिसंबर 2022 में 25.29 एमबीपीएस से बेहतर है.

मोबाइल स्पीड में सिंगापुर टॉप पर : यूएई समग्र वैश्विक औसत मोबाइल स्पीड का नेतृत्व करता है, जबकि पापुआ न्यू गिनी ने विश्व स्तर पर रैंक में 24 स्थानों की वृद्धि की है. निश्चित ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड के लिए, सिंगापुर शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, जबकि साइप्रस ने वैश्विक स्तर पर रैंक में 20 स्थानों की वृद्धि दर्ज की है. इस बीच, रिलायंस जियो की ट्र 5जी सेवाएं 236 से अधिक शहरों में लाइव हो गई हैं, जो कम समय में इतने व्यापक नेटवर्क तक पहुंचने वाला पहला और एकमात्र दूरसंचार ऑपरेटर बन गया है.

(आईएएनएस)

पढ़ें : अब मिलेगा हाईस्पीड 5G इंटरनेट, Jio ने की Motorola के साथ साझेदारी

Last Updated : Feb 20, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.