ETV Bharat / business

Penalty On Google : गूगल इस कंपनी को देगा 32.5 मिलियन डॉलर, पेटेंट राइट का किया उल्लंघन

author img

By

Published : May 27, 2023, 3:18 PM IST

सर्च इंजन गूगल पर एक बार फिर भारी- भरकम जुर्माना लगा है. Google पर पेटेंट राइट के उल्लंघन करने के एवज में ये जुर्माना देने का आदेश अमेरिकी अदालत ने दिया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Penalty On Google
गूगल पर जुर्माना

सैन फ्रांसिस्को : अमेरिका की एक अदालत ने कंपनी के स्मार्ट स्पीकर पेटेंट का उल्लंघन करने के लिए गूगल को हाई-टेक ऑडियो टेक्नोलॉजी कंपनी सोनोस को 32.5 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया है. सैन फ्रांसिस्को जूरी ने मामले में पाया कि गूगल के स्मार्ट स्पीकर और मीडिया प्लेयर्स ने सोनोस के दो पेटेंटों में से एक का उल्लंघन किया है. जूरी सदस्यों ने कहा कि बेचे गए 14 मिलियन से अधिक डिवाइस में से प्रत्येक के लिए गूगल 2.30 डॉलर का भुगतान करेगा.

मामला जनवरी 2020 का : पिछले साल जनवरी में एक फैसले में, यूएस इंटरनेशनल ट्रेड कमिशन (आईटीसी) ने कहा कि गूगल ने स्मार्ट स्पीकर से संबंधित हाई-टेक स्पीकर और ऑडियो टेक्नोलॉजी कंपनी सोनोस के पांच पेटेंट का उल्लंघन किया है. एक अमेरिकी न्यायाधीश ने पिछले साल अगस्त में फैसला सुनाया था कि गूगल ने सोनोस पेटेंट का उल्लंघन किया है. जनवरी 2020 में, सोनोस ने पहले तकनीकी दिग्गज गूगल पर उसके वायरलेस स्पीकर डिजाइन की कथित रूप से नकल करने के लिए मुकदमा दायर किया, आईटीसी से लैपटॉप, फोन और स्पीकर जैसे गूगल प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया.

100 पेटेंट उल्लंघन करने का आरोप : सोनोस के सीईओ पैट्रिक स्पेंस ने यूएस हाउस एंटीट्रस्ट कमेटी के सामने गवाही दी कि गूगल ने कंपनी को अमेजन के एलेक्सा असिस्टेंट और गूगल असिस्टेंट दोनों को एक ही समय में सक्रिय होने से रोक दिया. गूगल ने कहा था, हम अपने प्रोडक्ट्स को आयात करने या बेचने की हमारी क्षमता पर कोई प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं करते हैं. सोनोस ने गूगल पर कुल 100 पेटेंट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.

गूगल ने आरोपों को किया खारिज : हालांकि गूगल ने सोनोस के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. कहा कि गूगल की तकनीक स्वतंत्र रूप से विकसित की गई थी और इसे सोनोस से कॉपी नहीं किया गया था. टेक दिग्गज ने सोनोस पर मुकदमा भी दायर किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि कंपनी ने स्मार्ट स्पीकर और वॉयस कंट्रोल टेक्नोलॉजी के पेटेंट का उल्लंघन किया है.

(आईएएनएस)

पढ़ें : Penalty on Google : NCLAT का आदेश, गूगल 30 दिनों में भरे 1,337.76 करोड़ का जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.