ETV Bharat / business

Amazon News: 14 साल बाद अमेजन के डिवाइस प्रमुख ने लिया रिटायरमेंट, बताई वजह

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 11:10 AM IST

अमेजन के डिवाइस हेड डेव लिम्प (Dave Limp) ने अपने पद से रिटायर होने का फैसला किया है. उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में इस रिटायरमेंट की वजह बताई है. पढ़ें पूरी खबर...

Amazon device chief Dave Limp
अमेजन के डिवाइस हेड डेव लिम्प

सैन फ्रांसिस्को : अमेजन डिवाइस और सेवाओं के प्रमुख डेव लिम्प ने अपना पद छोड़ने की पृष्टि कर दी है. वह पिछले 14 सालों से कंपनी के साथ जुड़े हुए थे. अमेजन के सीईओ एंडी जेसी (Amazon CEO Andy Jassy) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. जेसी ने कहा कि अमेजन के साथ लगभग 14 वर्षों तक काम करने और कंपनी में अनगिनत योगदान देने के बाद, लिम्प ने कंपनी से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है.

लिम्प ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उन्होंने लगभग 14 साल बाद कुछ ही महीनों में अमेजन छोड़ने का कठिन निर्णय लिया है. लिम्प ने कहा- 'स्पष्ट प्रश्न यह है कि क्यों? यह समझाना आसान हो सकता है कि क्यों नहीं. यह हमारी टीम के कारण नहीं है, यह टीम बहुत अच्छी है और आप में से कुछ लोगों के साथ मैंने दशकों तक काम किया है. आप सभी अपनी कला में माहिर हैं.'

लिम्प ने कहा, 'मैंने रिटायरमेंट इसलिए नहीं लिया है क्योंकि मेरा अमेजन से काम खत्म हो गया है. बल्कि इसलिए लिया है क्योंकि मैं पिछले 30 से अधिक वर्षों से इस काम का एक संस्करण (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्माण और शिपिंग) कर रहा हूं. मुझे यह पसंद है, लेकिन मैं भविष्य को एक अलग नजरिये से भी देखना चाहता हूं.' लिम्प ने कहा, अभी निश्चित नहीं है कि भविष्य क्या है, लेकिन यह उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में नहीं होगा.'

अमेजन प्रमुख ने कहा-
'लिम्प के नेतृत्व में अमेजॉन कंपनी ने कई ऐसे प्रोडक्ट बनाएं हैं जो ग्राहकों को काफी पसंद आए हैं. इन प्रोडक्ट्स में किंडल रीडर्स से लेकर फायर टीवी, एलेक्सा और इको जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. जेसी ने आगे कहा पिछले डेढ़ दशक में हम ऐसे अनुभवों का आविष्कार करने और उन्हें बेहतर बनाने में सक्षम रहे हैं, जो हमारे ग्राहकों के जीवन को हर दिन बेहतर बनाने में मदद करते हैं.'

लिम्प अगले कुछ महीनों तक अपने पद पर बने रहेंगे और कंपनी आने वाले हफ्तों में उनके उत्तराधिकारी की घोषणा करेगी. उनके जाने के बाद आमोद की रिपोर्ट है कि स्मार्ट घरेलू उपकरणों पर अमेजन के महंगे दांव का अच्छा परिणाम नहीं मिला है. आर्थिक मंदी के बीच लागत में कटौती के उपायों के रूप में अमेजन ने लगभग 27 हजार नौकरियां भी कम कर दी हैं.

ये भी पढ़ें-

(आईएएनएस)

Last Updated :Aug 16, 2023, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.