ETV Bharat / business

Akasa Air: अकासा एयरलाइन की लंबी उड़ान, इंटरनेशनल रुट्स पर ऑपरेशन की मिली मंजूरी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 11:02 AM IST

अकासा एयरलाइन ने गुड न्यूज दी है. अब ये एयरलाइन इंटरनेशनल रुट्स पर अपनी फ्लाइटस शुरू करने जा रही है. इसकी शुरुआत दिसंबर से होगी. अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है.

Akasa Air
अकासा एयरलाइन

मुंबई: अकासा एयरलाइन को इंटरनेशनल रुट्स पर अपनी फ्लाइटस शुरू करने की इजाजत मिल गई है. बताया जा रहा है कि अकासा इस साल के अंत तक इंटरनेशनल उड़ान भरेगा. अंतरराष्ट्रीय उड़ान की शुरुआत सबसे पहले मिडिल ईस्ट से करेगा. इसका मतलब है कि एयरलाइन पहले अपनी उड़ान मिडिल ईस्ट की ओर कर सकता है. एयरलाइन को सरकार ने अभी तक ट्रैफिक राइट्स नहीं दिए है. अकासा एयरलाइन को जिस भी देशों में अपनी उड़ान भरनी है पहले उन देशों से मंजूरी लेनी होगी.

मिडिल ईस्ट देशों से शुरु होगी इंटरनेशनल उड़ान
बता दें कि एयरलाइन फ्लाइट्स राइट्स सरकार अपने देश के एयरलाइन्स को देते है. इनमें यातायात अधिकारों में सीटों की संख्या यौ हवाई क्षमता शामिल होती है, जिसकी परमिशन दो देश एक-दूसरे को देते है. इसके बाद सरकार इन अधिकारों को देश की एयरलाइंस के बीच साझा करती है. अगर मिडिल ईस्ट देशों की बात करे तो इसमें दुबई, दोहा जैसे मुख्य भारत-मिडिल ईस्ट रुट्स पर ट्रैफिक राइट्स का पूरी तरह से उपयोग किया गया है.

एयरलाइंनस उन्हें दी गई उड़ानों से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट नहीं कर सकती है. इंटरनेशनल रुट्स पर लाइसेंस मिलना किसी भी देश के एयरलाइन के ग्रोथ के लिए बहुत अच्छी बात होती है. पिछले साल डोमेस्टिक ऑपरेशन के लिए इजाजत मिलने के बाद अकासा ने काफी तेजी से इंटरनेशनल रुट्स के लिए मंजूरी हासिल कर ली है.

पायलट इस्तीफे से भाड़ी नुकसान का सामना करना पड़ा
हाल ही में अकासा एयरलाइन के 43 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद खबर आई थी कि एयरलाइन को बंद करने की नौबत आ सकती है. इसी बीच अकासा ने बड़ी घोषणा कर दी है. एयरलाइन ने खुद दिल्ली हाई कोर्ट को जानकारी दी कि पायलटों के अचानक इस्तीफे से कंपनी को सितंबर में हर दिन 24 फ्लाइटस को रद्द करनी पड़ी है.

अगर पायलट ऐसे ही इस्तीफा देते रहे, तो एक दिन में 120 फ्लाइटस का संचालन करने वाली कंपनी अकासा को हर दिन 600 से 700 उड़ानें रद्द करना पड़ेगा.इस एयरलाइन की केवल अगस्त में 700 उड़ाने रद्द हुई थी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.