ETV Bharat / business

सेंसेक्स में हुई बड़ी गिरावट, निवेशकों की संपत्ति 3.39 लाख करोड़ रुपये घटी

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 12:35 PM IST

अमेरिका में मुद्रास्फीति के ऊंचे आंकड़े सामने आने से एवं घरेलू शेयर बाजार के बेहद कमजोर रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में 3.39 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आ गई.

stock market today
सेंसेक्स में हुई बड़ी गिरावट

नई दिल्ली: अमेरिका में मुद्रास्फीति के ऊंचे आंकड़े सामने आने से एवं घरेलू शेयर बाजार के बेहद कमजोर रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में 3.39 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आ गई. कमजोर शुरुआत के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 1,011.93 अंक गिरकर 57,914.10 के स्तर पर पहुंच गया. इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुरुआती कारोबार में 3,39,519.47 करोड़ रुपये घटकर 2,64,41,844.80 करोड़ रुपये रह गया.

इसपर जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेस में मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, जनवरी में अमेरिका में मुद्रास्फीति आशंका से भी अधिक 7.5 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई. अमेरिकी केंद्रीय बैंक इस वर्ष दरों में कम से कम एक फीसदी की वृद्धि कर सकता है. वहीं मार्च तक फेडरल रिजर्व दरें 0.5 फीसदी तक बढ़ सकती हैं जो वैश्विक इक्विटी बाजार के लिए अच्छी खबर नहीं है. इसके साथ ही बीएसई पर आईटी के शेयर लाल निशान में रहे. सर्वाधिक करीब तीन फीसदी की गिरावट इंफोसिस में हुई. वहीं टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयर भी नुकसान में रहे.

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें-लोन के लिए जरूरी है बेहतर क्रेडिट स्कोर, इसे सुधारने के लिए फॉलो करें टिप्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.